कैलाश मानसरोवर मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन:मंदिर परिसर में भक्ति एवं आध्यात्मिक माहौल बना, पढ़ें जयपुर की प्रमुख खबरें
अपना बंगलो सोसायटी के अंतर्गत स्थित कैलाश मानसरोवर मंदिर में शनिवार को भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने शामिल होकर प्रभु श्रीराम की महिमा का श्रवण किया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति एवं आध्यात्मिक माहौल बना रहा। सुन्दरकाण्ड पाठ के उपरांत शाम को पोषबड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद एवं भोजन वितरित किया गया। श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करते रहे। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धार्मिक एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। समिति के अनुसार, भविष्य में भी इसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम समाज की सहभागिता से जारी रहेंगे। गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर मंदिर का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है, जिसके लिए समाज का निरंतर सहयोग मिल रहा है। समाजजन कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित दिखाई दिए। आगे पढ़ें जयपुर की अन्य खबरें...
अपना बंगलो सोसायटी के अंतर्गत स्थित कैलाश मानसरोवर मंदिर में शनिवार को भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
.
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने शामिल होकर प्रभु श्रीराम की महिमा का श्रवण किया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति एवं आध्यात्मिक माहौल बना रहा।
सुन्दरकाण्ड पाठ के उपरांत शाम को पोषबड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद एवं भोजन वितरित किया गया। श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करते रहे।
आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धार्मिक एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। समिति के अनुसार, भविष्य में भी इसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम समाज की सहभागिता से जारी रहेंगे।
गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर मंदिर का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है, जिसके लिए समाज का निरंतर सहयोग मिल रहा है। समाजजन कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित दिखाई दिए।
आगे पढ़ें जयपुर की अन्य खबरें...