पेंशन पर कुठाराघात हुआ तो संघर्ष करेंगे: दुबे
भास्कर न्यूज| बूंदी राजस्थान पेंशनर मंच जिला कार्यकारिणी का बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसका शुभारंभ मंचासीन पदाधिकारियों की ओर से मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे ने की। जिला महामंत्री शंभूदयाल मेहरा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बिंदुओं पर प्रकाश डाला। समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक पवनकुमार छीपा ने नवगठित कार्यकारिणी को कर्तव्यनिष्ठा व सेवा भावना की सामूहिक शपथ दिलाई। उन्होंने बैंक की कार्यप्रणाली व साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी। जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे ने आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स की स्थिति पर प्रकाश डाला। कहा कि केंद्र सरकार की ओर से टर्म्स ऑफ रेफरेंस में पेंशन प्रणाली को अनफंडेड बताया गया है, जबकि सरकार के पास लगभग 10 लाख करोड़ रुपए पेंशन मद में जमा हैं। यदि इस राशि का उपयोग अन्य मदों में किया तो यह पेंशनर्स के साथ धोखा होगा और संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन होगा। उन्होंने डीएस नकारा बनाम भारत संघ के ऐतिहासिक निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा कि पेंशन कोई अनुदान नहीं बल्कि अधिकार है। कार्यकारी अध्यक्ष बृजसुंदर शर्मा ने आरजीएचएस के अंतर्गत इलाज की जटिल प्रक्रिया पर चिंता जताते हुए मांग की कि गंभीर रोगियों को पहले अस्पताल में भर्ती किया जाए और औपचारिकताएं बाद में पूरी की जाएं। विभिन्न उपशाखा अध्यक्षों ने सीएचसी व पीएचसी में कंप्यूटराइज्ड पर्चियां नहीं मिलने से पेंशनर्स को हो रही परेशानी को सुधारने की मांग की। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन ने आय-व्यय व सदस्यता की जानकारी दी। बैठक में मुख्य संरक्षक छुट्टनलाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने के सुझाव दिए। नवगठित कार्यकारिणी में शामिल नए सदस्यों का सम्मान किया गया। समारोह में जिला कार्यकारिणी के 118 पदाधिकारी शामिल रहे।
.
राजस्थान पेंशनर मंच जिला कार्यकारिणी का बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसका शुभारंभ मंचासीन पदाधिकारियों की ओर से मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे ने की। जिला महामंत्री शंभूदयाल मेहरा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बिंदुओं पर प्रकाश डाला।