मिजमानी उत्सव; सर्द रात में रामजी संग फूलों की होली
जयपुर | सीताराम समाज की ओर से छोटी चौपड़ के सीतारामजी मंदिर में चल रहे मिजमानी उत्सव के तहत होली महोत्सव आयोजित किया गया। भक्तों ने सर्द रात में भगवान राम के संग फूलों से होली खेली। हालांकि फूलों की बौछार के बीच कई लोग सर्दी से बचते नजर आए। महंत नंद किशोर शर्मा ने रामजी-सीताजी को होली की रंगीन पोशाक पहनाकर शृंगार करवाया। मंदिर परिसर में बनाई गई मिथिला में सखियों को रामजी के रंग लगाते, पिचकारी चलाते दिखाया गया। वहीं फूलों कि होली खेलकर महोत्सव मनाया। कलाकारों ने होली के मीठे मीठे पद गाकर कर रिझाया। मंत्री रामबाबू झालानी और अध्यक्ष नवलकिशोर झालानी ने बताया कि आगामी 3 जनवरी को सीता जी की विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जयपुर | सीताराम समाज की ओर से छोटी चौपड़ के सीतारामजी मंदिर में चल रहे मिजमानी उत्सव के तहत होली महोत्सव आयोजित किया गया। भक्तों ने सर्द रात में भगवान राम के संग फूलों से होली खेली। हालांकि फूलों की बौछार के बीच कई लोग सर्दी से बचते नजर आए।
.
महंत नंद किशोर शर्मा ने रामजी-सीताजी को होली की रंगीन पोशाक पहनाकर शृंगार करवाया। मंदिर परिसर में बनाई गई मिथिला में सखियों को रामजी के रंग लगाते, पिचकारी चलाते दिखाया गया। वहीं फूलों कि होली खेलकर महोत्सव मनाया। कलाकारों ने होली के मीठे मीठे पद गाकर कर रिझाया। मंत्री रामबाबू झालानी और अध्यक्ष नवलकिशोर झालानी ने बताया कि आगामी 3 जनवरी को सीता जी की विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।