रतनगढ़ में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर:पिता के लिए दवाई लेने आया युवक घायल, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
चूरू जिले के रतनगढ़ में बायपास पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल युवक की पहचान फतेहपुर निवासी गुलशन (30) के रूप में हुई है। वह अपने पिता के लिए देसी दवाई लेने फतेहपुर से बाइक पर रतनगढ़ आया था। रतनगढ़ बायपास पर किसी अज्ञात वाहन ने गुलशन की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुलशन के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उसे मौके से तुरंत रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है। परिजनों को रतनगढ़ पुलिस की सूचना के बाद हादसे की जानकारी मिली। युवक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
चूरू जिले के रतनगढ़ में बायपास पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
.
घायल युवक की पहचान फतेहपुर निवासी गुलशन (30) के रूप में हुई है। वह अपने पिता के लिए देसी दवाई लेने फतेहपुर से बाइक पर रतनगढ़ आया था।
रतनगढ़ बायपास पर किसी अज्ञात वाहन ने गुलशन की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुलशन के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
उसे मौके से तुरंत रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है।
परिजनों को रतनगढ़ पुलिस की सूचना के बाद हादसे की जानकारी मिली। युवक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।