पति ने बच्चों के सामने पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला:दोनों के बीच हुई थी बहस; नाराज आरोपी ने लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा
उदयपुर में बहस के बाद गुस्से में पति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने पत्नी की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान बच्चों ने मां को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उनकी नहीं सुनी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। मामला उदयपुर के उंडीथल गांव का है। बहस के बाद पीट-पीटकर मार डाला थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया- आरोपी शैतान नाथ कालबेलिया ने गुरुवार को शाम करीब 5 बजे का अपनी पत्नी सीता कालबेलिया (31) की हत्या कर दी। दोनों के 9 बच्चे हैं। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इससे नाराज पति ने बेरहमी से पत्नी की पिटाई कर दी। आरोपी ने पत्नी के साथ लात-घूंसों से बेहरमी से पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बच्चों ने बीच-बचाव करने प्रयास किया, लेकिन आरोपी मारपीट करता रहा। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीहर पक्ष ने दर्ज कराया हत्या का मामला थानाधिकारी ने बताया- हत्या की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलने पर धोली घाटी गांव से मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी ने बताया- आरोपी पति को गिरफ्तारी करने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है, जो उसकी तलाश कर रही है। आरोपी शैतान नाथ उंडीथल गांव में परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था। इनपुट: गोपाल लोढ़ा, गोगुंदा
उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के उंडीथल गांव में पति द्वारा पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की लात-घुसों से बेरहमी से इतनी पिटाई की। उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी श्याम सिंह चरण ने बताया कि आरोपी शैतान नाथ कालबेलिया ने अपनी पत्नी सीता कालबेलिया (31) निवासी उंडीथल की हत्या कर दी। इनसे 9 बच्चे है, जिन्होंने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन पति ने उनकी नहीं सुनी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गए। पीहर पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलने पर धोली घाटी निवासी मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। आरोपी पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी गई है। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी शैतान नाथ उंडीथल गांव में अपने पूरे परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था।