कोटपूतली में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की पहली बैठक:प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की नई गाइडलाइन पर चर्चा हुई; जिला कलक्टर ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
कोटपूतली में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट(डीएमएफटी) की शासी परिषद की पहली बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर एवं न्यास की अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी ने की। विकास कार्यों की प्रगति पर समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) की नई गाइडलाइन पर चर्चा की गई। ट्रस्ट के लिए पंच वर्षीय और एक वर्षीय कार्य योजना तैयार करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, वर्तमान में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रशासनिक कार्यों के लिए आवश्यक व्यय के अनुमोदन पर भी चर्चा हुई। सदस्य सचिव ने डीएमएफटी की कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। खनन से प्रभावित इलाकों के विकास कार्यों पर चर्चा सांसद और विधायकों ने खनन से प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया। उन्होंने विभागों से प्राप्त विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पेयजल, पर्यावरण सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर काम करने को कहा। सांसद राव राजेंद्र सिंह ने खनन विभाग से प्राप्त होने वाली रॉयल्टी राशि को जन विकास कार्यों में खर्च करने के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने दिए जरूरी दिशा निर्देश जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डीएमएफटी से संचालित सभी कार्य जनप्रतिनिधियों के समन्वय से पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने और स्वीकृत कार्यों का लाभ समय पर सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। कलक्टर ने अधिकारियों को प्रगति की लगातार समीक्षा करने और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में ये रहे मौजूद इस बैठक में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत और मुंडावर विधायक ललित यादव उपस्थित रहे। इनके अलावा, जिला परिषद सीईओ एवं सदस्य सचिव, डीएमएफटी जिला कोटपूतली-बहरोड़ प्रतिभा वर्मा, जिला परिषद अलवर सीईओ सालुंखे गौरव रविंद्र, एडीएम ओमप्रकाश सहारण सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।