कोटा में एक शाम सांवरिया सेठ के नाम:काली गाड़ी लानी है' राजा राम बण्यो वकील..मण्डपिया में बैठ्यो सांवरो;भजनों पर झूमे भक्त
कोटा के महावीर नगर इलाके में सांवरिया सेठ का दरबार सजा। सर्दी में देर रात तक श्रद्धालु भजनों पर नाचते रहे है। सेठ सांवरिया सेवा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर आयोजित इस भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा, प्रेम शंकर जाट एवं त्रिशा सुधार सांवरिया सेठ के भजन गाए। कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू हुआ जो देर रात 2 बजे तक चला। सेठ सांवरिया सेवा वेलफेयर फाउंडेशन के चेतन पारेता, राकेश सुवालका, कपिल पारेता ने बताया कि भजन संध्या से श्रद्धालुओं को मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है। रविवार को घटोत्कच सर्किल, महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के सामने द्वितीय विशाल भजन संध्या एक शाम सांवरिया सेठ के नाम का आयोजन किया गया। भजन संध्या में गोकुल शर्मा ने गाड़ी गाड़ी होटला पर नाम लिखयो सावरा को...राजा राम बनियो वकील... प्रेम शंकर जाट ने काली गाड़ी लानी है..... वही त्रिशा सुधार ने मण्डपिया में बैठयो सावरियों..जैसे भजन गाए। देर रात तक भजनों की बयार बही। श्रद्धालुओं भी भजनों पर जमकर नाचे। भजन संध्या बड़ी संख्या में महिला पुरुष व युवा मौजूद रहे।
कोटा के महावीर नगर इलाके में सांवरिया सेठ का दरबार सजा। सर्दी में देर रात तक श्रद्धालु भजनों पर नाचते रहे है। सेठ सांवरिया सेवा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर आयोजित इस भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा, प्रेम शंकर जाट एवं त्रिशा सुधार सांवरिया से
.
सेठ सांवरिया सेवा वेलफेयर फाउंडेशन के चेतन पारेता, राकेश सुवालका, कपिल पारेता ने बताया कि भजन संध्या से श्रद्धालुओं को मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है। रविवार को घटोत्कच सर्किल, महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के सामने द्वितीय विशाल भजन संध्या एक शाम सांवरिया सेठ के नाम का आयोजन किया गया।
भजन संध्या में गोकुल शर्मा ने गाड़ी गाड़ी होटला पर नाम लिखयो सावरा को...राजा राम बनियो वकील... प्रेम शंकर जाट ने काली गाड़ी लानी है..... वही त्रिशा सुधार ने मण्डपिया में बैठयो सावरियों..जैसे भजन गाए। देर रात तक भजनों की बयार बही। श्रद्धालुओं भी भजनों पर जमकर नाचे। भजन संध्या बड़ी संख्या में महिला पुरुष व युवा मौजूद रहे।

भजन संध्या बड़ी संख्या में महिला पुरुष व युवा मौजूद रहे।

देर रात तक भजनों की बयार बही।


