जयपुर में सेना परेड को लेकर कोटपूतली एडीएम की बैठक:ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और जागरूकता के लिए कॅालेज प्रिंसिपल्स और प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा
जयपुर में आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड को लेकर आमजन में उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में कोटपूतली एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्यों व प्रतिनिधियों से चर्चा कर विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 9, 11, 13 और 15 जनवरी को जगतपुरा, जयपुर में सेना दिवस परेड आयोजित होगी, जिसे देखने के लिए आम नागरिक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID से लॉगिन कर ‘Army Day Parade Registration’ विकल्प पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यह सुविधा ई-मित्र के माध्यम से भी उपलब्ध है। पंजीकरण के बाद आवेदकों को संदेश के माध्यम से रूट और पार्किंग से जुड़ी जानकारी मिलेगी। परेड स्थल पर सुबह 8:45 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। सुरक्षा कारणों से ड्रोन, कैमरा, बैग, ज्वलनशील व आपत्तिजनक वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी।
जयपुर में आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड को लेकर आमजन में उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में कोटपूतली एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्यों व प्रतिनिधियों से चर्चा कर विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
.
उन्होंने बताया कि 9, 11, 13 और 15 जनवरी को जगतपुरा, जयपुर में सेना दिवस परेड आयोजित होगी, जिसे देखने के लिए आम नागरिक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID से लॉगिन कर ‘Army Day Parade Registration’ विकल्प पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यह सुविधा ई-मित्र के माध्यम से भी उपलब्ध है।
पंजीकरण के बाद आवेदकों को संदेश के माध्यम से रूट और पार्किंग से जुड़ी जानकारी मिलेगी। परेड स्थल पर सुबह 8:45 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। सुरक्षा कारणों से ड्रोन, कैमरा, बैग, ज्वलनशील व आपत्तिजनक वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी।