बैंककर्मी बोले- फाइव डे बैंकिंग व्यवस्था लागू करें सरकार:जालोर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया, सामूहिक रूप से दिया धरना
केंद्र सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित 5- डे बैंकिंग व्यवस्था लागू नहीं किए जाने के विरोध में मंगलवार को जालोर जिले के समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया। स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन जालोर के क्षेत्रीय प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बैंककर्मियों ने सामूहिक रूप से कामकाज बंद कर धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन एवं विभिन्न बैंक यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर किया गया। जिले के सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारी मुख्य डाकघर चौराहा से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली के रूप में पहुंचे। रैली के दौरान 'पांच दिन काम, दो दिन अवकाश हमारा अधिकार' बैंक कर्मियों पर बढ़ते कार्यभार को कम करो जैसे नारों की गूंज रही। सभा में यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि देश के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में पांच दिन का सप्ताह लागू है, लेकिन बैंककर्मियों को आज भी सप्ताह में छह दिन कार्य करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ते डिजिटलीकरण, ग्राहकों का दबाव, स्टाफ की भारी कमी और बढ़ते कार्यभार के चलते बैंक कर्मचारी मानसिक व शारीरिक तनाव से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार उनकी जायज मांगों की अनदेखी कर रही है। बैंककर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सरकार ने इस दिशा में ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। बैंक यूनियनों ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य आम जनता को असुविधा पहुंचाना नहीं है, बल्कि सरकार का ध्यान वर्षों से लंबित मांगों की ओर आकर्षित करना है। यदि 5-डे बैंकिंग की घोषणा शीघ्र नहीं हुई तो आगामी दिनों में देश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में एसबीआई बैंक अधिकारी दिनेश परिहार, कृष्णा टाक,विकास प्रजापत, महिपाल चारण,अंकित भारती, रोहिताश, उदाराम, पारस, भूपेंद्र व सुभाष सहित बड़ी संख्या में बैंककर्मियों ने भाग लिया।
केंद्र सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित 5- डे बैंकिंग व्यवस्था लागू नहीं किए जाने के विरोध में मंगलवार को जालोर जिले के समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया।
.