जयपुर में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग:तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने सुरक्षित उतारा, भोपाल के लिए भरी थी उड़ान
जयपुर में एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलिकॉप्टर जयपुर से भोपाल (मध्य प्रदेश) जा रहा था। प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और को-पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की जयपुर ग्रामीण के रायसर के पास स्थित वामनवाटी गांव की है। एवन हेलिकॉप्टर कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने बताया- हेलिकॉप्टर देहरादून (उत्तराखंड) से शनिवार शाम 4:30 बजे जयपुर पहुंचा था। इसके बाद हेलिकॉप्टर में फ्यूल रिफ्यूलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। रविवार को मौसम साफ होने के बाद हेलिकॉप्टर ने सुबह 11:02 बजे जयपुर में चौमूं के मलिकपुर स्थित हेलीपैड से भोपाल के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। रायसर के नजदीक वामनवाटी गांव में पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। फिलहाल हमारी टीम हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी की जांच में जुटी हुई है। इसके बाद एक बार फिर हेलिकॉप्टर को मलिकपुर लाया जाएगा। यहां से उसे दुरुस्त कर भोपाल भेजा जाएगा। यह हेलिकॉप्टर ढिल्लों एविएशन का बेल 206-L4 कैटेगरी का है। पुलिस ने बनाया सुरक्षा घेरा हेलिकॉप्टर के गांव में उतरते ही लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने रायसर थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने एहतियातन हेलिकॉप्टर के आसपास सुरक्षा घेरा बनाकर लोगों को दूर किया, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संबंधित एजेंसियों और तकनीकी टीम को सूचना दे दी गई है। स्थिति सामान्य होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बड़ा हादसा टला गांव में अचानक हुई इस घटना के बाद दहशत का माहौल बन गया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं है। सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग से बड़ा हादसा टल गया, जिससे ग्रामीणों और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। ... यह खबर भी पढ़ें... सेना के हेलिकॉप्टर की पिलानी में इमरजेंसी लैंडिंग:तकनीकी गड़बड़ी होने से पायलट ने किया सुरक्षित लैंड, जयपुर की ओर जा रहे थे सेना के जवान झुंझुनूं में भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इस हेलिकॉप्टर में सेना के जवान जयपुर की ओर जा रहे थे। हेलिकॉप्टर में सवार सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। (पूरी खबर पढ़ें)