जिलाध्यक्ष बोले- मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश:अलवर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर निशाना
मनरेगा योजना का नाम बदलने और नियमों में बदलाव किए जाने के विरोध में अलवर नगर निगम के बाहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश गंगावत ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश की जा रही है। निगम गेट के पास टेंट लगाकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में “मनरेगा बचाओ” की तख्तियां ले रखी हैं और “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम” भजन चलाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया जा रहा है। नाम और नियमों में बदलाव कर मनरेगा को कर रहे कमजोर धरना स्थल पर मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश गंगावत ने कहा कि यह योजना कांग्रेस सरकार की ओर से महात्मा गांधी के नाम पर शुरू की गई थी, जिसमें गरीबों और बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दी गई थी। अब नाम बदलकर और नियमों में बदलाव कर इस योजना को कमजोर किया जा रहा है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है। गांव-गांव चौपाल लगाकर चलाया जाएगा जन-जागरूकता अभियान गंगावत ने बताया कि यह आंदोलन केवल धरने तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नई रणनीति के तहत पंचायत स्तर और गांव-गांव चौपाल लगाकर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जॉब कार्ड धारकों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा और जनता को बताया जाएगा कि किस तरह मनरेगा योजना ने बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दी थी और अब केंद्र सरकार कैसे उसे खत्म कर रही है। “मनरेगा बचाओ संग्राम” दिया आंदोलन का नाम कांग्रेस ने इस आंदोलन को “मनरेगा बचाओ संग्राम” का नाम दिया है और चेतावनी दी है कि जब तक केंद्र सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा।
मनरेगा योजना का नाम बदलने और नियमों में बदलाव किए जाने के विरोध में अलवर नगर निगम के बाहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी है। निगम गेट के पास टेंट लगाकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में “मनरेगा बचाओ” की तख्तियां ले रखी हैं और “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम” भजन चलाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया जा रहा है। धरना स्थल पर मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश गंगावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना कांग्रेस सरकार की ओर से महात्मा गांधी के नाम पर शुरू की गई थी, जिसमें गरीबों और बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दी गई थी। अब नाम बदलकर और नियमों में बदलाव कर इस योजना को कमजोर किया जा रहा है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है। प्रकाश गंगावत ने बताया कि यह आंदोलन केवल धरने तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नई रणनीति के तहत पंचायत स्तर और गांव-गांव चौपाल लगाकर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जॉब कार्ड धारकों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा और जनता को बताया जाएगा कि किस तरह मनरेगा योजना ने बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दी थी।और अब केंद्र सरकार कैसे उसे खतम कर रही है। कांग्रेस ने इस आंदोलन को “मनरेगा बचाओ संग्राम” का नाम दिया है और चेतावनी दी है कि जब तक केंद्र सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा।