बांसवाड़ा में दवा समझ कर कीटनाशक पीया, मौत:तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए परिजन, इलाज के दौरान दम तोड़ा
बांसवाड़ा के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के उदयपुरा बड़ा गांव में एक युवक की कीटनाशक के सेवन से मौत हो गई। युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसने गलती से अपनी नियमित दवा की जगह कीटनाशक पी लिया था। इलाज की दवा समझकर पीया जहर घटना में मृतक मुकेश पुत्र सुखलाल पटेल उम्र 27 साल की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, मुकेश का मानसिक उपचार चल रहा था और वह नियमित दवाइयां लेता था। रविवार को उसने घर में रखी चने की फसल पर छिड़कने वाली कीटनाशक दवा को गलती से अपनी पीने वाली दवा समझकर पी लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत कीटनाशक पीने के बाद जब मुकेश बेहोश हो गया, तो परिजनों ने उसे तुरंत बागीदौरा अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे बांसवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आनंदपुरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल मोहन लाल ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
अस्पताल मोर्च्युरी में मृतक के पोस्टमार्टम कार्यवाही के दौरान उपस्थित पुलिस व परिजन।
बांसवाड़ा के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के उदयपुरा बड़ा गांव में एक युवक की कीटनाशक के सेवन से मौत हो गई।
.
युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसने गलती से अपनी नियमित दवा की जगह कीटनाशक पी लिया था।
इलाज की दवा समझकर पीया जहर
घटना में मृतक मुकेश पुत्र सुखलाल पटेल उम्र 27 साल की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, मुकेश का मानसिक उपचार चल रहा था और वह नियमित दवाइयां लेता था। रविवार को उसने घर में रखी चने की फसल पर छिड़कने वाली कीटनाशक दवा को गलती से अपनी पीने वाली दवा समझकर पी लिया।
अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
कीटनाशक पीने के बाद जब मुकेश बेहोश हो गया, तो परिजनों ने उसे तुरंत बागीदौरा अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे बांसवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आनंदपुरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल मोहन लाल ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।