कलेक्टर ने दिलाई सड़क सुरक्षा का अग्रदूत बनने की शपथ:डीडवाना में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन, यातायात नियमों की देंगे जानकारी
डीडवाना-कुचामन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने इसका उद्घाटन किया, जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावालिया और जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया विश्नोई भी उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, फिटनेस सेंटर संचालक, मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालक तथा लाइसेंस बनवाने आए अभ्यर्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा का अग्रदूत बनने की शपथ दिलाई। इसके बाद सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों एवं उपायों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए सख्त प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी। 'चार स्तरों पर कार्य किया जाएगा' डॉ. खड़गावत ने बताया कि जनवरी माह में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को शून्य करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरे वर्ष तक बनाए रखने के लिए चार स्तरों पर कार्य किया जाएगा। इनमें सख्त प्रवर्तन कार्यवाही, रोड इंजीनियरिंग को सुदृढ़ करना, आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले आगंतुकों को सरकार द्वारा संचालित सड़क दुर्घटना से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना शामिल है। साथ ही, लोगों को फर्स्ट रिस्पांडर एवं बेसिक लाइफ़ सपोर्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि दुर्घटना के समय त्वरित सहायता संभव हो सके। 'हेलमेट सिर के लिए सुरक्षा कवच की तरह' जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया विश्नोई ने कहा कि हेलमेट सिर के लिए सुरक्षा कवच की तरह है और दुपहिया वाहन पर बैठे दोनों सवारों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। उन्होंने चार पहिया वाहनों में बैठे सभी व्यक्तियों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की और कहा कि निर्धारित स्पीड लिमिट में वाहन चलाते हुए तथा सभी यातायात नियमों की पालना कर सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक देवेंद्र अकोदिया, किरण वर्मा सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों, संकेतों एवं सावधानियों की जानकारी दी गई।