भरत नगर के श्रीराम मंदिर में गूंजा सिया राम का जाप, आज होगा भंडारा
श्रीगंगानगर|पुरानी आबादी स्थित भरत नगर के श्रीराम मंदिर में बुधवार को श्री राम नाम संकीर्तन मंडल के 13वें वार्षिक महोत्सव का आगाज हुआ। इस अवसर पर 24 घंटे के संगीतमय अखंड सिया राम जय जय सियाराम नाम जाप का शुभारंभ किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने देर रात तक भक्ति रस का आनंद लिया। मुख्य सेवादार विनोद कौशिक और नंदराम वर्मा ने बताया कि उत्सव के दौरान बाबा को सवामणी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। सर्दी के मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए गर्म दूध की सेवा भी की गई। इस अखंड जाप की पूर्णाहुति नववर्ष पर गुरुवार सुबह 9:15 बजे हवन के साथ होगी, जिसके बाद अटूट भंडारा लगाया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में करणी सिंह, अमित गौड़, तिलक राज और जीतू स्वामी सहित पूरी समिति सक्रिय है।
श्रीगंगानगर|पुरानी आबादी स्थित भरत नगर के श्रीराम मंदिर में बुधवार को श्री राम नाम संकीर्तन मंडल के 13वें वार्षिक महोत्सव का आगाज हुआ। इस अवसर पर 24 घंटे के संगीतमय अखंड सिया राम जय जय सियाराम नाम जाप का शुभारंभ किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने देर रा
.
सर्दी के मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए गर्म दूध की सेवा भी की गई। इस अखंड जाप की पूर्णाहुति नववर्ष पर गुरुवार सुबह 9:15 बजे हवन के साथ होगी, जिसके बाद अटूट भंडारा लगाया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में करणी सिंह, अमित गौड़, तिलक राज और जीतू स्वामी सहित पूरी समिति सक्रिय है।