दोस्त ने सिगरेट पीते देखा,हॉस्टल से भागा नाबालिग:पुलिस ने दिल्ली से ढूंढा,पैसों की मदद के लिए दोस्तों को कॉल कर रहा था
सीकर में रहकर कोचिंग कर रहे स्टूडेंट को सिगरेट पीते हुए उसके दोस्त ने देख लिया। दोस्त ने घरवालों को इस बारे में शिकायत करने की बात कही। डर के मारे 17 साल का नाबालिग स्टूडेंट सीकर से चला गया। जिसे पुलिस ने दिल्ली से ढूंढ लिया। अब स्टूडेंट को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। 17 साल का स्टूडेंट मूल रूप से बीकानेर का रहने वाला है। जो सीकर की कोचिंग में पढ़ाई कर रहा है। वर्तमान में वह एक प्राइवेट हॉस्टल में रहता है। जो 26 दिसंबर की रात करीब 9:49 पर हॉस्टल से निकल गया। जब इस बारे में हॉस्टल स्टाफ और अन्य लोगों को पता लगा तो उन्होंने अपने स्तर पर उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन स्टूडेंट का कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद हॉस्टल स्टाफ ने परिजनों को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने नाबालिग को ढूंढा परिजन पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने भी नाबालिग स्टूडेंट की तलाश शुरू की। पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और टेक्निकल सोर्सेज के जरिए नाबालिग का पता लगाया। तब पता चला कि नाबालिग स्टूडेंट दिल्ली के कश्मीरी बाग एरिया में है। जहां से पुलिस ने स्टूडेंट को ढूंढ लिया। इसके बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। नाबालिग स्टूडेंट ने बताया कि उसे सिगरेट पीते हुए उसके दोस्त ने देख लिया। फिर उसके दोस्त ने धमकी दी कि वह यह बात उसके घरवालों को बता देगा। इस वजह से वह स्टूडेंट डर गया और फिर भाग गया। हालांकि दिल्ली पहुंचने के बाद उसके पास पैसे नहीं थे। पैसों के लिए वह बार-बार दोस्तों को कॉल कर रहा था। यहीं से पुलिस को क्लू मिला। पुलिस उसकी लोकेशन के आधार पर दिल्ली के कश्मीरी बाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पुलिस यहां 28 दिसंबर की सुबह तक पहुंच गई। इसके बाद नाबालिग लड़के को लाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया दरअसल, नाबालिग सीकर में रहकर लड़का नीट की तैयारी कर रहा है। 26 दिसंबर को इसके लापता होने के बाद परिवार ने 27 को मुकदमा दर्ज करवाया। 27 तारीख की रात करीब 9:00 के लगभग मुकदमा दर्ज हुआ। तब से पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी। जब लड़का बार-बार अपने दोस्तों को फोन कर रहा था तब पुलिस को उसका क्लू मिल गया। लापता हुई नाबालिग लड़की भी मिली वहीं सीकर में एक नाबालिग लड़की भी बीती रात को लापता हो गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने नाबालिग लड़की की तलाश में सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिससे पता चला कि नाबालिग लड़की अपने हॉस्टल से निकलने के बाद जयपुर जाने वाली बस में बैठ गई। पुलिस ने तुरंत बस के स्टाफ से कांटेक्ट किया। इसके बाद नाबालिग लड़की को जयपुर में रुकवाने को कहा। यहां से पुलिस नाबालिग लड़की को ले आई। सीकर में नीट की तैयारी कर रहा स्टूडेंट लापता:सुबह कोचिंग से बिना बताए निकला,मोबाइल भी स्विच ऑफ, भाई ने दर्ज कराया मामला सीकर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है। स्टूडेंट का मोबाइल भी स्विच ऑफ है। स्टूडेंट के भाई ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर अब पुलिस स्टूडेंट की तलाश कर रही है।(पूरी खबर पढ़ें)