कांग्रेसियों का भाजपा पर कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने का आरोप:टोंक में कांग्रेस का 'मनरेगा बचाव संग्राम जन-आंदोलन', उपवास रखा
टोंक जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को जिला स्तरीय मनरेगा बचाव संग्राम जन-आंदोलन के तहत उपवास कार्यक्रम घंटाघर चौराहा अंबेडकर सर्किल के बाहर रखा गया। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए। वक्ताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर राजनीतिक हमला बोला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सऊद सईदी कहा कि मोदी सरकार धीरे-धीरे मनरेगा को बंद करना चाहती है। यह मनरेगा में बदलाव नहीं, बल्कि गरीबों की रोज़ी पर सीधा हमला है, इससे बेरोजगारी बढ़ेगी, मज़दूरी घटेगी, गरीब एवं मजदूर लोगों का पलायन ज्यादा होगा, पंचायतों को बेअसर कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मॉडल साफ है, काम नहीं, केवल कारपोरेट का मुनाफा पहुंचता रहे। कांग्रेस नेता वर्तमान जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने कहा कि मनरेगा को कमजोर कर बीजेपी सरकार ने गांवों में रहने वाले देश के करोड़ों लोगों, मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है। जिला कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, के. सी. मीणा, संगठन महासचिव दिनेश चौरासिया, सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा इरशाद बेग, जहीरूद्दीन टोड़ा, अवधेश शर्मा, बजरंग लाल वर्मा, पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष जय नारायण मीणा, निवाई शहर अध्यक्ष सतीश शर्मा, टोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष एम. इस्लाम, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हंसराज गुंजल, राहुल सैनी, फोजू राम मीणा, शब्बीर अहमद, सलीमुद्दीन खान, धर्मेंद्र सालोदिया, शिवराज बैरवा, प्रकाश धाकड़, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष बरकत हसीन, युसूफ यूनिवर्सल, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीपी मेहता, अशोक महावर, अकबर खान, मणिन्द्र बैरवा, विकास लोदी, मूलचंद बैरवा आदि मौजूद थे।
बीजेपी सरकार की नीतियों के विरोध में आज घंटाघर के पास कांग्रेसियों ने उपवास कार्यक्रम रखा। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
टोंक जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को जिला स्तरीय मनरेगा बचाव संग्राम जन-आंदोलन के तहत उपवास कार्यक्रम घंटाघर चौराहा अंबेडकर सर्किल के बाहर रखा गया। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए। वक्ताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर राजनीतिक हमला बोला।