संयुक्त कर्मचारी महासंघ की बैठक कल
सीकर | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा की जिला महासमिति की बैठक 4 जनवरी को होगी। बैठक किशन सिंह ढाका मेमोरियल ट्रस्ट कोर्ट के सामने में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। जिला मंत्री भंवरराम गुर्जर ने बताया कि बैठक में जिलेभर के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य भाग लेंगे। उद्देश्य 12 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित महारैली की तैयारियों की समीक्षा करना व महासंघ के 7 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की जाएगी। जिला, ब्लॉक व घटक संगठनों के अध्यक्ष व मंत्री सहित सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। सीकर | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को रिफ्लेक्टिव टेप अभियान चलाया गया। जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद ने बताया कि 1 से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह की थीम “सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” रखी गई है। अभियान के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी सहित अन्य धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चारपहिया चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई। परिवहन, पुलिस एवं जिला प्रशासन ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा में सहयोग का आह्वान किया। सीकर | कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सालासर रोड स्थित गोपीनाथ गोशाला के पास कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए। वासुदेव जन कल्याण सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कथा वाचक धर्मेंद्र शास्त्री ने दीप प्रज्वलन कर किया। समिति संयोजक पंडित महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सेवा कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में विष्णु भार्गव, ज्योति तनवानी, हिमांशु शर्मा, शुभम भार्गव, पीयूष भार्गव व सतपाल नायक मौजूद थे।
सीकर | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा की जिला महासमिति की बैठक 4 जनवरी को होगी। बैठक किशन सिंह ढाका मेमोरियल ट्रस्ट कोर्ट के सामने में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। जिला मंत्री भंवरराम गुर्जर ने बताया कि बैठक में जिलेभर के पदाधिकार
.
सीकर | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को रिफ्लेक्टिव टेप अभियान चलाया गया। जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद ने बताया कि 1 से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह की थीम “सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” रखी गई है। अभियान के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी सहित अन्य धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चारपहिया चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई। परिवहन, पुलिस एवं जिला प्रशासन ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा में सहयोग का आह्वान किया।