मलिकपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर कल
भास्कर संवाददाता | सीकर मां सावित्री फाउंडेशन की ओर से सेठ कन्हैयालाल अग्रवाल की स्मृति में सातवां निशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर 4 जनवरी रविवार को सुबह 9.30 बजे से मलिकपुर-गोविंदगढ़ में किया जाएगा। मैनेजिंग ट्रस्टी सीए राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर में मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श देंगे। ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच भी निशुल्क की जाएगी। ट्रस्ट चेयरमैन प्रो. डीपी अग्रवाल ने बताया कि शिविर में चिन्हित मोतियाबिंद मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण भी पूर्णतः निशुल्क कराया जाएगा। शिविर में नेत्र, पेट-आंत एवं लिवर, हड्डी, श्वास एवं दमा, शल्य, पैथोलॉजी, दंत एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
.
मां सावित्री फाउंडेशन की ओर से सेठ कन्हैयालाल अग्रवाल की स्मृति में सातवां निशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर 4 जनवरी रविवार को सुबह 9.30 बजे से मलिकपुर-गोविंदगढ़ में किया जाएगा। मैनेजिंग ट्रस्टी सीए राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर में मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श देंगे। ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच भी निशुल्क की जाएगी।
ट्रस्ट चेयरमैन प्रो. डीपी अग्रवाल ने बताया कि शिविर में चिन्हित मोतियाबिंद मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण भी पूर्णतः निशुल्क कराया जाएगा। शिविर में नेत्र, पेट-आंत एवं लिवर, हड्डी, श्वास एवं दमा, शल्य, पैथोलॉजी, दंत एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।