गोलूवाला के युवक ने शादी के दौरान की रैकी, रात को वारदात, गिरफ्तार
आरोपी अनिल कस्वां का चोरी करने का स्टाइल बड़ा रोचक और चेतावनी देने वाला है। वह दिन में बाइक लेकर गांव गांव घूमता था। इस दौरान गांवों में लाइटिंग, रौनक आदि देखकर पता लगा लेता कि इस घर में शादी है। बारात जाने-आने से पहली शाम को तैयार होकर उसी घर में पहुंच जाता। घराती बनकर रिश्तेदारों को चाय पिलाने और खाना खिलाने के बहाने रैकी कर लेता। घर की शादीशुदा लड़कियों, बहुओं से खुद ही कहता कि अपने गहने आदि संभालकर रख लेना क्योंकि जमाना खराब है। चोरी न हो जाएं। इससे परिवार की महिलाएं उसे शुभचिंतक समझकर अपने गहने आदि संभालती तो यह देख लेता। फिर देर शाम परिवार के सदस्य डीजे आदि पर नाच गान करके देर रात थककर सो जाते, तब यह सारे गहने चुराकर गायब हो जाता था। आरोपी ने इसी तरीके से 13 नवंबर को जोगीवाला गांव श्रीभगवान जाट के घर से 10 तोला सोने, 15 तोला चांदी के जेवर और 20 हजार रुपए नकद चोरी की थी। पन्नीवाला गांव में शादी वाले घर 24 नवंबर को चोरी की। इस तरह से आरोपी ने अभी तक शादी वाले 6 घरों में चोरी स्वीकार की है। भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर नेतेवाला गांव में 19 अप्रैल रात को 5 तोला सोने, 20 तोला चांदी के गहने और 80 हजार रुपए नकदी चोरी की थी, जिसका अब खुलासा हो गया है। चूनावढ़ थाने के जांच अधिकारी एएसआई मंशाराम ने गोलूवाला गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल कस्वां पुत्र दलीपकुमार जाट को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हनुमानगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके शनिवार को लाया गया था। आरोपी ने नेतेवाला गांव निवासी केवल खत्री व राज उर्फ राजेंद्र खत्री के घर रात को दीवार फांदकर चोरी की। पीड़ित की ओर से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। हाल ही में जिले में हुई अन्य चोरी की वारदातों के आरोप में अनिल कस्वां को गिरफ्तार किया गया। तब पूछताछ में आरोपी ने नेतेवाला में केवल व राजेंद्र खत्री के घर से भी गहने चुराए थे। इस पर आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाया गया है। आरोपी ने जहां जहां चोरियां कीं, वहां से चुराए गए गहनों को सूरतगढ़ के ज्वेलर्स आकाश सोनी को बेचता था। आकाश सोनी को लालगढ़ जाटान पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है। इसके बाद चूनावढ़ पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लेकर आएगी तथा बरामदगी के प्रयास करेगी। 19 अप्रैल की रात के बाद 8 नवंबर की रात को दूसरी बार हो गई थी चोरी : जांच अधिकारी मंशाराम के अनुसार नेतेवाला गांव निवासी केवल खत्री के इकलौते बेटे राजेंद्र उर्फ राज खत्री की 16 अप्रैल की रात को शादी थी। 17 को परिवार दुल्हन लेकर घर पहुंचा। 19 अप्रैल की शाम को राज के माता-पिता राज के ससुराल सामेला यानी समधियों से शादी के बाद सामने से मिलने गए हुए थे। पीछे जब घर में रिश्तेदार भी अपने अपने घरों को जा चुके थे, तब आरोपी ने उसी रात घर में घुसकर सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली थी। इस संबंध में 20 अप्रैल की सुबह ताले टूटे हुए देखकर चोरी का पता चला। इसी परिवार के यहां 8 नवंबर की रात को दूसरी बार चोरी हुई। दूसरी बार सोने की तीन अंगूठियां और चांदी के गहने चोरी हुए थे।