पाली में रोडवेज और निजी बसों से हटाए कैरियर- सीढ़ियां:अधिकारी बोले- इनसे होते है हादसें, इसलिए हटाने के निर्देश, नहीं तो करेंगे कार्रवाई
बसों पर लगे लगेज कैरियर और सीढ़ियां हटाने को लेकर साल के अंतिम दिन बुधवार को बस संचालकों की भारी भीड़ दिखाई दी। दरअसल, जिन बस संचालकों ने 31 दिसम्बर के बाद भी कैरियर और सीढ़ियां नहीं हटाई है, उनके खिलाफ परिवहन विभाग एक जनवरी से कार्रवाई करेगा। इसी को देखते हुए बस चालकों ने अवैध रूप से लगे लगेज को हटवाने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार- बसों पर लगे कैरियर पर कई बस चालक अवैध रूप से लगेज रखकर ले जाते है। ग्रामीण क्षेत्र में बसों के ऊपर लगे इन कैरियर पर कई बस ड्राइवर सवारियां तक बिठा लेते है। इसके कारण बसों का संतुलन बिगड़ता है और हादसे होने का डर रहता है। ऐसी स्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार सभी निजी और सरकारी बसों के ऊपर लगे कैरियर और उन पर चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ियां हटवाने के लिए अभियान चलाया और 31 दिसम्बर तक का समय बस मालिकों को दिया, जिससे वे स्वयं अपने स्तर पर इन्हें हटा सके। विभाग की ओर से जो बसें नहीं हटाएगी, उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज बसों से भी हटाए कैरियर जानकारी के अनुसार- पाली डिपो में कई रोडवेज बसें ऐसी थी, जिनके ऊपर कैरियर लगे हुए थे। उन्हें भी बुधवार को रोडवेज की वर्कशॉप में लाया गया। यहां वर्कशॉप में मैकेनिकों ने कैरियर हटाया। बस पर कैरियर अवैध, बैलेंस बिगड़ता है पाली आरटीओ ओपी बैरवा ने बताया कि कुछ बस संचालकों द्वारा बसों की छतों पर यात्रियों को बिठाते है और सामान तक लादते है। इस बैलेंस बिगड़ने से हादसों की आशंका रहती है। राज्य सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है। ओवर लोडिंग एवं ओवर क्राउडिंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 31 दिसम्बर तक जो नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देखिए- कैरियर हटा रही बसों की तस्वीरें
बसों पर लगे लगेज केरियर और सीढिय़ां हटाने को लेकर आज बुधवार 31 दिसम्बर को अंतिम दिन होने के चलते शहर के ई वर्कशॉप में बसों पर लगे करियर और सीढ़ियां हटाने के लिए बसों की कतार नजर आई। जिन बस चालकों ने 31 दिसम्बर के बाद भी करियर और सीढ़ियां नहीं हटाई। उनके खिलाफ परिवहन विभाग एक जनवरी से कार्रवाई अमल में लाएंगा। दरअसल बसों पर लगे करियर पर कई बस चालक अवैध रूप से लगेज रखकर ले जाते है। वही ग्रामीण क्षेत्र में बसों के ऊपर लगे इन करियर पर कई बस ड्राइवर सवारियां तक बिठा लेते है। ऐसे में चलने के दौरान बसों का संतुलन बिगड़ता है और हादसे होने का डर रहता है। ऐसी स्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार सभी निजी और सरकारी बसों के ऊपर लगे केरियर और उन पर चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ियां हटवाने के लिए अभियान चलाया और 31 दिसम्बर तक का समय बस मालिकों को दिया ताकि वे स्वयं अपने स्तर पर इन्हें हटा सके। जो नहीं हटाएंगे। उनके खिलाफ परिवहन विभाग एक जनवरी से कार्रवाई अमल में लाएंगा। रोडवेज बसों से भी हटाए करियर