शराब-तस्करी की आशंका पर ट्रक रोका, निकला दूध-पाउडर और कोल्डड्रिंक:पुलिस बोली- हरियाणा पासिंग कार एस्कॉर्ट कर रही थी, इसलिए की जांच
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर कागदी पिकअप के पास पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने शराब की आशंका पर ट्रक को रोका। दरअसल, ट्रक के आगे चल रही एक हरियाणा पासिंग कार द्वारा एस्कॉर्ट किए जाने के कारण पुलिस को शराब तस्करी का पुख्ता आशंका हुआ था। हालांकि, तलाशी में ट्रक के अंदर मिल्क पाउडर और एनर्जी ड्रिंक के कार्टन मिले। बताया जा रहा है ट्रक मुंबई से दिल्ली जा रहा था। बांसवाड़ा के कुपड़ा स्थित एक गोदाम से इसमें मिल्क पाउडर लोड किया गया था। ट्रक में मिल्क पाउडर के साथ भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक और एनर्जी ड्रिंक की पेटियां भी भरी हुई हैं। एस्कॉर्टिंग देख गहराया शक DST प्रभारी विवेकभान सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान देखा गया कि ट्रक के ठीक आगे एक हरियाणा पासिंग गाड़ी चल रही थी। पुलिस को संदेह हुआ कि यह गाड़ी ट्रक को रास्ता क्लियर बताने के लिए एस्कॉर्ट कर रही है, जो अक्सर शराब तस्करी के मामलों में देखा जाता है। इसी इनपुट के आधार पर कोतवाली पुलिस और DST ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कागदी पिकअप वियर के पास ट्रक को रुकवाया। पुलिस टीम ट्रक को कोतवाली थाने ले आई है। एस्कॉर्टिंग के एंगल और ट्रक में भरे माल के दस्तावेजों (बिल्टी) की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कहीं मिल्क पाउडर की बोरियों के पीछे या नीचे अवैध शराब की खेप तो नहीं छिपाई गई है। चालक से भी हरियाणा पासिंग कार के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं कोतवाली सीआई बुद्धाराम बिश्नोई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रक में दूध पाउडर व कोल्डड्रिंक परिवहन किया जा रहा था। ट्रक की गहनता से तलाशी लेकर ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर कागदी पिकअप के पास पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने शराब की आशंका पर ट्रक को रोका।
.
दरअसल, ट्रक के आगे चल रही एक हरियाणा पासिंग कार द्वारा एस्कॉर्ट किए जाने के कारण पुलिस को शराब तस्करी का पुख्ता आशंका हुआ था। हालांकि, तलाशी में ट्रक के अंदर मिल्क पाउडर और एनर्जी ड्रिंक के कार्टन मिले।
बताया जा रहा है ट्रक मुंबई से दिल्ली जा रहा था। बांसवाड़ा के कुपड़ा स्थित एक गोदाम से इसमें मिल्क पाउडर लोड किया गया था। ट्रक में मिल्क पाउडर के साथ भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक और एनर्जी ड्रिंक की पेटियां भी भरी हुई हैं।