शाहजहांपुर में हॉकी ग्राउंड,जीडी कॉलेज में बनेगा बैडमिंटन कोर्ट:केंद्रीय मंत्री बोले- दिल्ली-मुंबई हाईवे से बड़ौदामेव-पनियाला रोड को जोड़ा जाएगा,अलवर से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि नए साल में अलवर लोकसभा क्षेत्र को पूरी तरीके से स्वच्छ बनाया जाएगा। शाहजहांपुर में हॉकी को लेकर बड़ा काम होगा। साईं के हॉस्टल को वापस अलवर लेकर आएंगे। मंत्री ने कहा कि जीडी कॉलेज में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाने की भी तैयारी है। इसके अलावा 8 फरवरी को होने वाली इंटरनेशनल मैराथन की भी जानकारी दी। अलवर शहर में बायोडायवर्सिटी पार्क में भ्रमण करने के बाद भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए नए साल में होने वाले विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अलवर जिले से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली-मुंबई हाईवे से बड़ौदामेव-पनियाला रोड के जरिए जोड़ा जाएगा। हाल में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने अलवर की रोड के लिए 823 करोड़ रुपए की योजना मंजूर की है। अलवर जंक्शन का लंबित काम पूरा होगा। हॉकी का सिंथेटिक ट्रैक पूरा किया जाएगा। बजट घोषणाओं को पूरा कराएंगे। इंटरनेशनल मैराथन 8 फरवरी को केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 8 फरवरी को इंटरनेशनल मैराथन का आयोजन होगा। जिसके अरुण जैन संयोजक व गगनदीप सह संयोजक है। बाकी समिति के सदस्य होंगे। शहर की अलग-अलग समितियों से मुलाकात करेंगे। देश में पहली बार फॉरेस्ट व टाइगर व पर्यावरण संरक्षण को मैराथन का आयोजन होगा। कम्युनिटी स्पोट्र्स का आयोजन भी अच्छा हुआ। गर्ल्स कॉलेज में बैंडमिंटन का इंडोर कोर्ट बनाया जाएगा। जो एकेडमी के तौर पर चलेगी। नए साल में महिलाओं की आजीविका बढ़ाएंगे केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि आगे महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए महिलाओं की आर्थिक हालत को सुधारने का काम करेंगे। सरस डेयरी के प्लांट के विस्तार के लिए 350 करोड़ रुपए मंजूर हो गए हैं। प्लांट का भूमि पूजन जल्दी करेंगे। डेयरी की क्षमता साढ़े 5 लाख लीटर करेंगे। हाल में 3 लाख 65 हजार लीटर दूध तक पहुंच गए हैं। प्याज को लेकर एफपीओ का ज्वाइंट प्रोग्राम करेंगे। गांवों में ई-लाइब्रेरी के लक्ष्य को पूरा करेंगे।