स्टूडेंट को लकड़ी, बोतल-मुक्कों से पीटा, सिर पर पत्थर फेंका:शराब ठेके के सामने घेरा, नशे के लिए रुपए नहीं देने पर किया लहूलुहान
शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दो बदमाश हैवानियत पर उतर आए। सड़क पर ठेके के सामने ही BCA स्टूडेंट घेर लिया। इसके बाद लकड़ी, बीयर की बोतलों, थप्पड़-मुक्कों से बेरहमी से पीटते हुए लहूलुहान कर दिया। बड़े से पत्थर से सिर फोड़ने का प्रयास किया गया। स्टूडेंट करीब डेढ़ मिनट तक बचने के लिए जूझता रहा। मामला बालोतरा जिले के सिवाना थाना क्षेत्र का है। घटना 27 दिसंबर को नेशनल हाईवे-325 पर रमणिया गांव के पास हुई। वीडियो सामने आने के पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की। शांतिभंग में गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश जमानत पर छोड़ दिया। पहले घटनाक्रम की तस्वीरें देखें... 1. स्टूडेंट को बदमाशों ने रमणियां गांव में ठेके सामने घेरकर हमला किया। 2. सड़क पर स्टूडेंट को मुक्कों और लाठियों से पीटते रहे। 3. मारपीट के दौरान एक बदमाश ने सड़क किनारे पड़ा बड़ा सा पत्थर उठाकर स्टूडेंट की तरफ फेंका। 4. बदमाशों ने स्टूडेंट को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बीच बचाव का प्रयास किया। घायल युवक दो दिन हॉस्पिटल में भर्ती घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक राजूराम (25) पुत्र जगदीश (निवासी मोकलसर, बीकानेर) को सिवाना हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हाथ और सिर में चोटें आई। दो दिन इलाज के बाद रविवार शाम को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई। पीड़ित युवक के भाई गोरखराम ने बताया- छोटा भाई राजूराम कंप्यूटर कोर्स कर रहा है। वह बीसीए का स्टूडेंट है। 26 दिसंबर को किसी काम से रमणिया गांव गया था, जहां यह हमला हुआ। गोरखराम ने बताया कि वह घटना के समय वापी (गुजरात) में था और अब गांव लौट रहा है। गांव पहुंचने के बाद वह थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएगा। VIDEO सामने आते ही पुलिस ने की कार्रवाई सिवाना थानाधिकारी चंद्रवीर सिंह ने बताया- घटना के अगले दिन वीडियो सामने आने के बाद अर्जुन और किशन (दोनों निवासी मोकलसर) को डिटेन कर पूछताछ की गई। प्राथमिक जांच में शराब के लिए के लिए रुपए नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट की बात सामने आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीट पीटकर युवक को किया लहूलुहान वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक पहले पीड़ित से गाली-गलौज करते हैं, फिर अचानक उस पर हमला कर देते हैं। बदमाश युवक उसे लकड़ी और बीयर की बोतलों से पीटते हैं, थप्पड़ और मुक्के बरसाते हैं। इसके बाद एक आरोपी हाईवे किनारे पड़ा बड़ा पत्थर उठाकर युवक की ओर फेंक देता है। पत्थर युवक से चूक गया, जिससे उसकी जान बच गई। लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। कुछ लोग फोन लगाने की बात करते दिखे। इसी बीच एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए बीच-बचाव किया और पीड़ित को बदमाशों से छुड़ाया। घटना स्थल के पास ही शराब का ठेका भी नजर आ रहा है।