जयपुर में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही:कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी बना परेशानी
जयपुर में जनता के लिए सुविधाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। अलग-अलग वार्डों से आ रही शिकायतें बता रही हैं कि कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी आम लोगों के लिए रोजमर्रा की बड़ी परेशानी बन चुका है। नगर निगम की अनदेखी से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। शहर की जनता का कहना है कि कई इलाकों में समय पर कचरा नहीं उठाया जा रहा, जिससे जगह-जगह गंदगी फैल गई है। कचरे के ढेरों से बदबू उठ रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं कई सड़कों पर पोल लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है और हादसों की आशंका बनी रहती है। सीवर व्यवस्था भी शहर में बड़ी समस्या बन गई है। कई वार्डों में सीवर लाइन चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे न सिर्फ राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, बल्कि आसपास रहने वाले लोगों को भी बदबू और गंदगी झेलनी पड़ रही है। बरसात के दौरान हालात और भी बदतर हो जाते हैं। ऐसी ही आमजन की रोजमर्रा की परेशानियों और शहर की जमीनी हकीकत को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट पर क्लिक करें जयपुर हेरिटेज के वार्ड नंबर 19 से अशफाक ने बताया कि उनके क्षेत्र में सड़क की लाइटें कई दिनों से बंद हैं। रात में अंधेरे के कारण चलना मुश्किल हो गया है और दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। वार्ड नंबर 29 की अजीज कॉलोनी से नावेद अंसारी ने बताया कि पिछले 1–2 महीनों से सीवर का गंदा पानी लगातार सड़क पर बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है और बदबू से जीना दूभर हो गया है। जयपुर ग्रेटर के वार्ड नंबर 5 से विक्की ने शिकायत की कि उद्योग विहार से युवराज विहार कॉलोनी तक जाने वाले मुख्य रास्ते पर हमेशा गंदा पानी भरा रहता है। दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं और चारपहिया वाहन कई बार पानी में फंस जाते हैं। पैदल चलने वालों को मजबूरी में गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं वार्ड नंबर 123 विजय नगर से आफताब ने बताया कि पूरे मोहल्ले में कचरे की हालत बेहद खराब है। समय पर कचरा नहीं उठने से गलियों और सड़कों पर ढेर लगे हुए हैं, जिससे बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। आम का कहना है कि इन समस्याओं को लेकर कई बार नगर निगम और संबंधित विभागों में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें जल्द चालू कराई जाएं और सीवर समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके। आप भी कर सकते हैं पोस्ट अब लोग अपनी बात सीधे दैनिक भास्कर ऐप पर रख रहे हैं। दैनिक भास्कर ऐप के 'सिविक इश्यू' सेक्शन में गली या मोहल्ले की समस्या लिखकर और फोटो लगाकर पोस्ट की जा सकती है। अगर आपने इस सेक्शन में किसी समस्या को लेकर पोस्ट किया और उसका समाधान हो गया है तो आप पोस्ट कर बता सकते हैं कि आपकी समस्या का समाधान हो गया है। यहां क्लिक करें। जयपुर में सिविक इश्यू से जुड़ी ये 10 खबरें भी पढ़िए... 1.टूटी सड़कें, बहता पानी और अंधेरे में पार्क:जयपुर के वार्डों में बदहाल हालात से लोग परेशान, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 2.जयपुर में जानलेवा हो सकता है टूटे फेरोकवर:ट्रांसफॉर्मर के पास कचरा, कभी भी लग सकती है आग, 8 महीने से टूटी सड़क, प्रशासन मौन 3.जयपुर में तीन साल से नहीं भरे गड्ढे:वार्डों में खुले बिजली पैनल, बच्चों की जान खतरे में, शिकायत के बाद समस्या जस की तस 4.जयपुर में गंदगी और सीवरेज का संकट:जवाहर नगर से प्रताप नगर तक बिगड़े हालात, लोगों का निकलना हुआ मुश्किल 5.जयपुर में टूटे चेंबर, सड़कों पर कचरे से जनता परेशान:बिजली कटौती भी बनी समस्या, दैनिक भास्कर एप के सिविक इश्यू पर आई शिकायतें 6.नगर निगम की अनदेखी से जयपुर शहर बन रहा डंपिंग-यार्ड:शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान, जनता बोली- मूक दर्शक बना प्रशासन 7.जयपुर में टूटी सड़क,गड्ढों और मनमानी वसूली से लोग परेशान:लोगों की जान पर खतरा बना हुआ, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 8.जयपुर में टूटी सड़क,गड्ढों और मनमानी वसूली से लोग परेशान:लोगों की जान पर खतरा बना हुआ, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 9.जयपुर में सीवर के बदबूदार पानी से लोग परेशान:बीमारियों का खतरा बढ़ रहा; जनता बोली- लंबे समय से समाधान का इंतजार 10.जयपुर में बंदरों और आवारा पशुओं से लोग परेशान:विद्याधर नगर में सीवर लाइन टूटी, वार्डों से लगातार आ रही शिकायतें, समाधान का इंतजार







