ब्यावर में दादा मेले के पंचांनिका महोत्सव का तीसरा दिन:अर्हद महापूजन और ममतामयी मां कार्यक्रम आयोजित
ब्यावर में श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ की ओर से आयोजित दादा मेले और ध्वजारोहण के अवसर पर चल रहे पंचांनिका महोत्सव का तीसरा दिन भक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। यह महोत्सव कांकरिया परिवार के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के तहत अर्हद महापूजन का शुभारंभ परमात्मा के गाजे-बाजे के साथ पूजा मंडप में प्रवेश के साथ हुआ। परम पूज्य आचार्य पूर्णानंदसागर सूरी और डॉ. संयम ज्योति की निश्रा में तथा विधिकारक रोहित गुरु द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चारण के साथ यह महापूजन संपन्न कराया गया। इस दौरान परमात्मा को 125 कुसुमांजलि अर्पित की गईं। इससे पूर्व, संघ अध्यक्ष बलवंत रांका, मंत्री ऋषभचंद खटोड़, लाभार्थी श्रीमती ज्ञान कंवर, बहादुर–सुशीला कांकरिया परिवार और संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा कुंभ स्थापना, दीप स्थापना और ज्वारोपण का विधिवत आयोजन किया गया। रात्रि में ममतामयी मां का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कांकरिया परिवार की मातृश्री श्रीमती ज्ञान कंवर के गुणों का भावपूर्ण वर्णन प्रस्तुत किया गया। बेंगलुरु से आए सुप्रसिद्ध कलाकार कमलेश भाई पार्टी ने अरविंद कोठारी के निर्देशन में यह प्रभावशाली प्रस्तुति दी। 'प्राणों से प्यारी बेटियां' कार्यक्रम आज संघ प्रवक्ता कमल श्रीश्रीमाल ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को "प्राणों से प्यारी बेटियां" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेंगलुरु के ख्यातिप्राप्त संगीत सम्राट विपिन पोरवाल अपनी प्रस्तुति देंगे। ब्यावर शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
ब्यावर में श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ की ओर से आयोजित दादा मेले और ध्वजारोहण के अवसर पर चल रहे पंचांनिका महोत्सव का तीसरा दिन भक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। यह महोत्सव कांकरिया परिवार के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।
.
महोत्सव के तहत अर्हद महापूजन का शुभारंभ परमात्मा के गाजे-बाजे के साथ पूजा मंडप में प्रवेश के साथ हुआ। परम पूज्य आचार्य पूर्णानंदसागर सूरी और डॉ. संयम ज्योति की निश्रा में तथा विधिकारक रोहित गुरु द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चारण के साथ यह महापूजन संपन्न कराया गया। इस दौरान परमात्मा को 125 कुसुमांजलि अर्पित की गईं।
इससे पूर्व, संघ अध्यक्ष बलवंत रांका, मंत्री ऋषभचंद खटोड़, लाभार्थी श्रीमती ज्ञान कंवर, बहादुर–सुशीला कांकरिया परिवार और संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा कुंभ स्थापना, दीप स्थापना और ज्वारोपण का विधिवत आयोजन किया गया। रात्रि में ममतामयी मां का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कांकरिया परिवार की मातृश्री श्रीमती ज्ञान कंवर के गुणों का भावपूर्ण वर्णन प्रस्तुत किया गया। बेंगलुरु से आए सुप्रसिद्ध कलाकार कमलेश भाई पार्टी ने अरविंद कोठारी के निर्देशन में यह प्रभावशाली प्रस्तुति दी।