रोडवेज के राजस्व को चपत लगा रही निजी बस, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
टोंक| टोडारायसिंह मार्ग पर संचालित रोडवेज बस के आगे-आगे चलने वाली निजी बस के संचालन से नाराज रोडवेज कर्मियों व यात्रियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उसके परमिट की जांच कराने की मांग की है। अशोक, गोविंद, सौभाग आदि यात्रियों व रोडवेज कर्मियों ने ज्ञापन में बताया कि केकड़ी की एक निजी बस टोडा से टोंक तक डिपो की संचालित रोडवेज के बिना निर्धारित समय ही आगे-आगे चलती है। इससे रोडवेज को रोजाना राजस्व की हानि की हो रही है। रोडवेजकर्मियों को ये भी आरोप है कि ये बस बिना परमिट अवैध तरीके से संचालित हो रही है। इससे निगम वाहन की आय प्रभावित हो रही है। कम आय आने की वजह से रोडवेज बस बंद होने की कगार पर है। निजी बस चालक परिचालक को इसका उलाहना देने पर मारपीट पर उतारू हो रहे है। ऐसे में प्राइवेट बस को जिला परिवहन विभाग से जारी परमिट व समय सारणी के अनुसार संचालित कराए जाने की मांग की है।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Tonk
- Private Buses Are Causing Loss To The Revenue Of Roadways, Memorandum Submitted To The Collector
रोडवेज के राजस्व को चपत लगा रही निजी बस, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
टोंक4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टोंक| टोडारायसिंह मार्ग पर संचालित रोडवेज बस के आगे-आगे चलने वाली निजी बस के संचालन से नाराज रोडवेज कर्मियों व यात्रियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उसके परमिट की जांच कराने की मांग की है। अशोक, गोविंद, सौभाग आदि यात्रियों व रोडवेज कर्मियों ने ज्ञापन
.
![]()
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर
![]()
एप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करें
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें