सिक्किम राज्यपाल ओम माथुर का करौली दौरा:नए साल के पहले दिन मदनमोहनजी और कैलादेवी मंदिर में किए दर्शन
सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर गुरुवार को करौली दौरे पर रहे। उन्होंने मदनमोहनजी मंदिर और कैलादेवी मंदिर में दर्शन कर देश-प्रदेश में खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। मदनमोहनजी मंदिर पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने राज्यपाल का माला एवं प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। दर्शन के दौरान राज्यपाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल उपस्थित रहे। दर्शन के उपरांत राज्यपाल का काफिला आगे के कार्यक्रमों के लिए रवाना हुआ। मौनी बाबा के आश्रम भी पहुंचे ओम माथुर इसके बाद राज्यपाल ओम माथुर कैलादेवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन कर माता से सुख-समृद्धि की कामना की। कैलादेवी मंदिर में दर्शन के बाद राज्यपाल ने एक निजी कार्यक्रम में भी शिरकत की। कैला देवी जाते समय उन्होंने अतेवा स्थित संत मौनी बाबा के आश्रम पहुंचकर भी दर्शन किए। कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत मदनमोहनजी मंदिर से प्रस्थान के दौरान मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों और करौली की पूर्व विधायक रोहिणी कुमारी ने राज्यपाल को माला एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, गंगापुर की पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी माला व साफा पहनाकर राज्यपाल का स्वागत किया।
सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर गुरुवार को करौली दौरे पर रहे। उन्होंने मदनमोहनजी मंदिर और कैलादेवी मंदिर में दर्शन कर देश-प्रदेश में खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।
.
मदनमोहनजी मंदिर पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने राज्यपाल का माला एवं प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। दर्शन के दौरान राज्यपाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल उपस्थित रहे। दर्शन के उपरांत राज्यपाल का काफिला आगे के कार्यक्रमों के लिए रवाना हुआ।
मौनी बाबा के आश्रम भी पहुंचे ओम माथुर इसके बाद राज्यपाल ओम माथुर कैलादेवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन कर माता से सुख-समृद्धि की कामना की। कैलादेवी मंदिर में दर्शन के बाद राज्यपाल ने एक निजी कार्यक्रम में भी शिरकत की। कैला देवी जाते समय उन्होंने अतेवा स्थित संत मौनी बाबा के आश्रम पहुंचकर भी दर्शन किए।