कृष्ण-सुदामा की मित्रता देख भावुक हुए श्रद्धालु
टोंक|शहर के गायत्री धाम मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। कथा के अंतिम दिन कृष्ण-सुदामा प्रसंग का वर्णन किया गया। मुख्य यजमान की ओर से भागवत आरती के साथ की गई। कथा व्यास आचार्य पंडित राजेंद्र शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का अत्यंत मार्मिक और करुण चित्रण प्रस्तुत किया। सुदामा की दीन दशा और अपने मित्र के प्रति कृष्ण के अगाध प्रेम के प्रसंग को सुनकर पांडाल में मौजूद श्रद्धालु आंसू नहीं रोक पाए तथा कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। पूर्णाहुति की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें उन्नति पारीक ने राम आयेंगे, मनोज गौतम ने घुमा दे रे म्हारा बालाजी घूमर घूमर घोटो की भजन प्रस्तुत किया। इस मौके पर नारायण लाल मिश्रा, सुनील मिश्रा, अनिल मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, बृजेश, पवन, महेंद्र आदि मौजूद रहे।
टोंक|शहर के गायत्री धाम मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। कथा के अंतिम दिन कृष्ण-सुदामा प्रसंग का वर्णन किया गया। मुख्य यजमान की ओर से भागवत आरती के साथ की गई। कथा व्यास आचार्य पंडित राजेंद्र शास्
.
सुदामा की दीन दशा और अपने मित्र के प्रति कृष्ण के अगाध प्रेम के प्रसंग को सुनकर पांडाल में मौजूद श्रद्धालु आंसू नहीं रोक पाए तथा कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। पूर्णाहुति की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें उन्नति पारीक ने राम आयेंगे, मनोज गौतम ने घुमा दे रे म्हारा बालाजी घूमर घूमर घोटो की भजन प्रस्तुत किया। इस मौके पर नारायण लाल मिश्रा, सुनील मिश्रा, अनिल मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, बृजेश, पवन, महेंद्र आदि मौजूद रहे।