गडूंरा गांव में प्राइवेट बस रुकवा कर तोड़फोड़,कंडक्टर को पीटा:एक दिन पहले महिला को पिछली सीट पर बैठाने पर विवाद हुआ था,आरोप-उसी महिला ने हमला करवाया
अलवर के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के गंडूरा गांव में एक निजी बस के कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने और बस में तोड़फोड़ करने व लूटपाट कर मोबाइल व पैसे छीनने का मामला सामने आया है। घायल के पिता गीला राम व बस के चालक ने बताया की बुधवार देर शाम बस अलवर से लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हुई थी। जब बस गंडूरा गांव पहुंची, तभी एक दर्जन से अधिक लोग वहां ग्रुप बनाकर खड़े थे बस को जबरन रुकवाया और बस के कंडक्टर देवेंद्र कुमार (32) पुत्र गीला राम जाटव के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। आरोपियों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए और मोबाइल व पैसे छीनकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना बस चालक ने घायल कंडक्टर के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को उपचार के लिए बड़ौदामेव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल रवाना हो गए। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दो-तीन दिन पहले गांव की एक महिला बड़ौदामेव से गंडूरा जाने के लिए बस में सवार हुई थी। उस दौरान कंडक्टर ने महिला से पीछे बैठने के लिए कहा था, जिससे महिला नाराज हो गई थी और कहा सुनी हो गई थी। आरोप है कि इसी बात को लेकर महिला ने बुधवार को गांव के दर्जनों लोगों को इकट्ठा कर कंडेक्टर पर हमला करवा दिया। फिलहाल घायल के परिजनों की तरफ से थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है। पिता का कहना है की बेटे के सही होने पर थाने में शिकायत देंगे।
अलवर के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के गंडूरा गांव में एक निजी बस के कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने और बस में तोड़फोड़ करने व लूटपाट कर मोबाइल व पैसे छीनने का मामला सामने आया है।
.
घायल के पिता गीला राम व बस के चालक ने बताया की बुधवार देर शाम बस अलवर से लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हुई थी। जब बस गंडूरा गांव पहुंची, तभी एक दर्जन से अधिक लोग वहां ग्रुप बनाकर खड़े थे बस को जबरन रुकवाया और बस के कंडक्टर देवेंद्र कुमार (32) पुत्र गीला राम जाटव के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। आरोपियों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए और मोबाइल व पैसे छीनकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना बस चालक ने घायल कंडक्टर के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को उपचार के लिए बड़ौदामेव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल रवाना हो गए।