संस्था के स्थापना दिवस पर फल-बिस्किट बांटे
बीकानेर| एक रुपया रोज सेवा संस्था का 9वां स्थापना दिवस गंगाशहर स्थित राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में मरीजों व परिजनों को बिस्कुट और फल बांटकर मनाया। संस्था संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि 2017 से प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को संस्था का स्थापना दिवस सेवा कार्य के रूप में मनाया जाता है। संस्था के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि संस्था सदस्य हसन अली ग़ौरी, मंजूलता रावत, मुमताज शेख, चंचल सेन, सीमा भार्गव, सोनिया गुजराती, मानसी रावत, साजिद हुसैन ग़ौरी, मोहम्मद शाहिद लोहार, मानक वाल्मीकि, रूप कुंवर रावत, सोहन चौधरी, भजन लाल गहलोत उपस्थित थे। कार्यक्रम में चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मीकि, दिनेश टाक,मोहनलाल मोदी ने सहयोग किया।
बीकानेर| एक रुपया रोज सेवा संस्था का 9वां स्थापना दिवस गंगाशहर स्थित राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में मरीजों व परिजनों को बिस्कुट और फल बांटकर मनाया। संस्था संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि 2017 से प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को संस्था का स्थापना दिवस सेवा
.
संस्था के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि संस्था सदस्य हसन अली ग़ौरी, मंजूलता रावत, मुमताज शेख, चंचल सेन, सीमा भार्गव, सोनिया गुजराती, मानसी रावत, साजिद हुसैन ग़ौरी, मोहम्मद शाहिद लोहार, मानक वाल्मीकि, रूप कुंवर रावत, सोहन चौधरी, भजन लाल गहलोत उपस्थित थे। कार्यक्रम में चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मीकि, दिनेश टाक,मोहनलाल मोदी ने सहयोग किया।