रिश्वत में आईफोन लेने वाले पीएचईडी एसई को जेल भेजा
भास्कर न्यूज | झालावाड़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एसई को रिश्वत में 84 हजार रुपए का आईफोन लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसे शनिवार को कोटा के एसीबी कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 23 जनवरी तक जेल भेज दिया गया। एसीबी सीआई साजिद खान ने बताया कि परिवादी ठेकेदार रामचंद्र ने 5 जनवरी को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के झालावाड़ खंड में हैंडपंप और पाइप लाइन लीकेज रिपेयरिंग का कार्य उसने ठेके पर ले रखा है। एसई विष्णु चंद गोयल उसे और उसके पार्टनर गुलाबचंद कुमावत को नाजायज परेशान कर काम में आपत्तियां निकालते थे। काम से हटाने की धमकी भी देते थे। बाद में उसने गोयल से मुलाकात की तो उन्होंने रिश्वत में आईफोन 16 प्रो मोबाइल की मांग की। जो करीब एक लाख तीसर हजार रुपए में आता है। इस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत का 7 जनवरी को सत्यापन कराया। जिसमें शिकायत की पुष्टि हुई तो एसीबी ने ट्रेप करने की योजना बनाई। शुक्रवार को एसई गोयल को एसीबी ने आईफोन के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। शनिवार को कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एसई को रिश्वत में 84 हजार रुपए का आईफोन लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसे शनिवार को कोटा के एसीबी कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 23 जनवरी तक जेल भेज दिया गया।
एसीबी सीआई साजिद खान ने बताया कि परिवादी ठेकेदार रामचंद्र ने 5 जनवरी को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के झालावाड़ खंड में हैंडपंप और पाइप लाइन लीकेज रिपेयरिंग का कार्य उसने ठेके पर ले रखा है। एसई विष्णु चंद गोयल उसे और उसके पार्टनर गुलाबचंद कुमावत को नाजायज परेशान कर काम में आपत्तियां निकालते थे। काम से हटाने की धमकी भी देते थे। बाद में उसने गोयल से मुलाकात की तो उन्होंने रिश्वत में आईफोन 16 प्रो मोबाइल की मांग की। जो करीब एक लाख तीसर हजार रुपए में आता है। इस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत का 7 जनवरी को सत्यापन कराया। जिसमें शिकायत की पुष्टि हुई तो एसीबी ने ट्रेप करने की योजना बनाई। शुक्रवार को एसई गोयल को एसीबी ने आईफोन के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। शनिवार को कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।