बूंदी में मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं का सम्मान:पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शिक्षा को बताया उन्नति का मार्ग
बूंदी में ख्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स के अवसर पर शनिवार रात मुस्लिम समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ख्वाजा गेट दरगाह पर दरगाह कमेटी द्वारा आयोजित इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, राजकीय सेवा में चयनित हुए व्यक्तियों और सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा ही जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है। गुंजल ने सभी विद्यार्थियों से शिक्षा और संस्कारों के साथ समाज व देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक और पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा ने की। नायब शहर काजी इमरान कादरी मुख्य वक्ता रहे। उपसभापति लटूर भाई, पूर्व सभापति हिना अगवान, पार्षद देवराज गोचर और पार्षद इरफान इलू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। हजरत ख्वाजा गुलबुद्दीन सरकार कमेटी के सदर शहज़ाद खिलजी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर और साफा बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन के बाद दरगाह पर लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया। माता-पिता व देश का नाम रोशन करें- चर्मेश शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुये कहा कि सभी विद्यार्थियों को जी जान से मेहनत कर अपने माता पिता व देश का नाम रोशन करना चाहिये। समारोह के मुख्य वक्ता नायब शहर काजी इमरान कादरी ने कहा कि समाज के विकास के लिए इल्म जरूरी है। इस अवसर पर हजरत ख्वाजा गुलामउद्दीन सरकार दरगाह कमेटी के उप सदर शकील भाई,सचिव फारूक मिर्जा,खजांची साजिद कुरैशी, वरिष्ठ दरगाह मेंबर गफ्फार भाई,जुनैद खान, सोहेल फैजान जमीर,मोहम्मद राशिद, आबिद भाई,अनवर भाई, इश्तियाक अली आदि उपस्थित रहे। इन प्रतिभाओं का किया सम्मान प्रतिभा सम्मान समारोह में राजकीय सेवा में चयनित होने वाले सय्यद मुशार्रफ अली नर्सिंग ऑफिसर, इंजमाम अंसारी इनफोर्मेटिक्स असिस्टेंट, इमरान खान नर्सिंग एनिमल अटेंडेंट, रीशान नर्सिंग ऑफिसर, डॉ. सना मेडिकल अफसर, मुहाफिज रजा लाइव टॉक इंस्पेक्टर, शाहिद अंसारी कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, रिजवाना बानो नर्सिंग ऑफिसर, आफताब हुसैन सब इंस्पेक्टर। दसवीं बोर्ड के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में मदीना बानो 96.67 प्रतिशत, रासिद कुरैशी 90 प्रतिशत, काशफिया 89.17 प्रतिशत, राजउद्दीन शेख 88.33 प्रतिशत, शफिया नाज 87.83 प्रतिशत, अलशीफा अंसारी 87.50 प्रतिशत, इरम 87.17 प्रतिशत, अगवान 87.17 प्रतिशत, माहिर रजा 86.67 प्रतिशत, सायमा 85.50 प्रतिशत, अफरोज 84.50 प्रतिशत, अक्शा 83.17 प्रतिशत, समायरा 83 प्रतिशत, शिरीन अंसारी 82.67 प्रतिशत, सफिया ख़ानम 82.67 प्रतिशत, सीरत बानो 82.67 प्रतिशत, अरहान हुसैन 81.83 प्रतिशत, मौहम्मद दिलशाद 81.50 प्रतिशत, सारा खान 81.33 प्रतिशत, रेहान अंसारी 80.67 प्रतिशत, अब्दुल समी 80.67 प्रतिशत, मौहम्मद हसीब 80.17 प्रतिशत, मुजम्मिल 80 प्रतिशत। सीनियर सेकेंडरी बोर्ड में अर्शी अंसारी 93.80 प्रतिशत, सुहाना 92.40 प्रतिशत, शालू बानो 92.00 प्रतिशत, जीनत 91.00 प्रतिशत, जिमा बानो 90.40 प्रतिशत, अलिफ़ना ख़ानम 90.20 प्रतिशत, फ़रील 89.60 प्रतिशत, मुस्कान 89.40 प्रतिशत, नजमीन अंसारी 86.20 प्रतिशत, सुहाना खान 85.40 प्रतिशत, जिश बानो 85 प्रतिशत, शान खान 85 प्रतिशत, तबस्सुम 84.60 प्रतिशत, लफेज खिलजी 80 प्रतिशत का सम्मान किया गया।
