नववर्ष जश्न में सुरक्षा कवच : हर होटल-क्लब में रहेगा पुलिसकर्मी नोडल अफसर
नववर्ष के जश्न के साथ ही सड़क दुर्घटनाएं रोकने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस ने सोमवार को शहर के सभी होटल, रेस्त्रां और क्लब संचालकों के साथ मीटिंग की। इसमें एक लोगो लॉन्च किया गया, जिस पर लिखा है- शराब पीकर वाहन न चलाएं। ये लोगो वाली स्लिप ग्राहक को बिल के साथ दी जाएगी। ताकि उसको रेस्टोरेंट से निकलते वक्त भी याद रहे। स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश व एडिशनल कमिश्नर डॉ. राजीव पचार ने सोमवार को शहर के करीब 125 क्लब-बार व होटल संचालकों से बैठक की। पुलिस ने सभी संचालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने रेस्टोरेंट एरिया में ऐसे पोस्टर चस्पा कराएं, जिसमें शराब पीकर वाहन नहीं चलाने का संदेश लिखा हुआ हो। सभी संचालक सामाजिक जिम्मेदारी समझकर सहयोग करें। 1 जनवरी को सुबह 4 बजे मंदिरों में तैनात होगा जाब्ता एडिशनल कमिश्नर पचार ने नववर्ष पर मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए सुबह 4 बजे से अतिरिक्त जाब्ता तैनात करने के आदेश जारी किए। मोती डूंगरी गणेश मंदिर, गढ़ गणेश मंदिर, गोविंददेवजी मंदिर, काले हनुमान मंदिर, शीला माता आमेर, चित्रकूट, मानसरोवर, मुहाना, अक्षर धाम मंदिर, अक्षय पात्र जगतपुरा, झारखण्ड महादेव, ताड़केश्वर मंदिर, चांदपोल हनुमानजी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। एसएचओ को मंदिर कमेटी से समन्वय कर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के लिए जारी किए लोगो के बारे में जानकारी देते स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश व एडिशनल कमिश्नर राजीव पचार। ये व्यवस्था भी रहेगी {भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्ति जाब्ता। होटल प्रबंधन ग्राहकों को नशे में वाहन नहीं चलाने को पाबंद करेंगे। {दो दिन कमिश्नरेट में सख्त चेकिंग, रात्रि गश्त बढ़ाएंगे। {नववर्ष की पूर्व संध्या पर एसएचओ-एसीपी सहित सभी अधिकारी फील्ड में मौजूद रहेंगे। {साइबर कैफे की नियमित जांच करेंगे। अवैध गतिविधि पर उच्चाधिकारियों को बताएंगे। { लावारिस वाहन; वाहनों पर भी नजर रखने को कहा। एसएचओ शाम को यातायात व्यवस्था में भी मदद करेंगे। 1. शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था और महिला सुरक्षाकर्मी लगाने पर बनी सहमति। हुक्का बार नहीं चलाएंगे। 2. एसएचओ अपने क्षेत्र में स्थित सभी होटल, रेस्टोरेंट व बार प्रबंधन से व्यक्तिगत मीटिंग कर मंगलवार तक पोस्टर चस्पा करेंगे।