दौसा में युवाओं ने दिया नशा मुक्त नववर्ष का संदेश:दूध पिलाकर नशे से दूर रहने का संकल्प, एडीएम बोले- संकल्प के साथ जीवन में आगे बढ़ें
नए साल की शुरुआत सभी लोग अपने-अपने अंदाज में करते हैं। कोई मंदिर में पहुंचकर अपने आराध्य के सामने शीश नवाता है तो कोई होटल और रेस्टोरेंट में पार्टियां करते हैं या फिर ऐसे भी लोग हैं जो नशे के साथ नए साल का आगाज करते हैं। लेकिन दौसा के सोमनाथ नवयुवक मंडल द्वारा नए साल का आगाज लोगों को दूध पिलाकर किया जाता है। जहां बीती रात आयोजित कार्यक्रम में एडीएम अरविंद शर्मा, आरपीएससी के पूर्व सदस्य विनोद बिहारी शर्मा और कोतवाली के थाना इंचार्ज भगवान सहाय शर्मा ने युवाओं को दूध वितरण करते हुए नशे से दूर रहने की बात कही। एडीएम ने युवाओं को दी सीख एडीएम अरविंद शर्मा ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है। आने वाली पीढ़ियों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें। इसके लिए दूध के साथ नए साल की शुरुआत का करने का बहुत ही बेहतर कार्य है। दूध स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी है, ऐसे में गलत लतों को छोड़कर अच्छी चीजों को अपनाएं। विनोद बिहारी शर्मा ने नवयुवक मंडल की पहल की सराहना करते हुए युवाओं को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की बात कही। समाज को अच्छा संदेश देने का प्रयास नवयुवक मंडल के संयोजक रितेश पारीक ने बताया कि आधुनिकता की चकाचौंध में युवा नशे की ओर जा रहा है। फिर वह शराब का हो या फिर अन्य कोई नशा, लेकिन सोमनाथ नवयुवक मंडल द्वारा युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर करने का प्रयास है और यह सिलसिला पिछले कई सालों से नव वर्ष पर किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है की युवा नशे से दूर हों और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए दूध के साथ नए साल की शुरुआत करें ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जा सके। दिए गए ये खास संदेश यहां दूध वितरण कि दौरान- 'शराब नहीं दूध पीकर नए वर्ष की शुरुआत करें', 'नशा एक अभिशाप है नशा छोड़ जिंदगी चुनें', 'नशा आज नहीं तो कल सब कुछ छीन लेता है', 'आज ही निर्णय लें, स्वस्थ जीवन चुनें, नशा छोड़ें', शरीर की रक्षा करना हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार, शराब शरीर का नाश करने वाली चीज है, शराब जीवन में कभी नहीं पीनी चाहिए, जैसे संदेश दिए गए। इसके साथ ही शहर में कई अन्य जगहों पर भी दूध महोत्सव मनाए गए, जिसमें युवाओं को शराब नहीं दूध पीकर नया साल मनाने के लिए प्रेरित किया गया।

