कोटा में दो ट्रकों में भिड़ंत,एक की मौत,खलासी घायल:केबिन में फंसा ड्राइवर, गाड़ी का काम करवा कर चेक कर रहा था
कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र के खैराबाद में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने–सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर केबिन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना रात करीब 9 बजे की है। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। रामगंजमंडी थाना SI सुरेश मीणा ने बताया कि हादसे में आक्यापुरा, गरोठ, मन्दौर एमपी निवासी कालूनाथ की मौत हो गई। कालू ने रामगंजमंडी में ट्रक का काम करवाया था। वह रात साढ़े 8 से 9 बजे के बीच ट्रक को चेक कर रहा था। उसी दौरान एक ट्रक खैराबाद से उंडवा रोड की तरफ जा रहा था। ट्रक में प्याज भरे थे। खैराबाद बायपास पर दोनों ट्रकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में ट्रक का खलासी ईश्वर भी घायल हुआ है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र के खैराबाद में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने–सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर केबिन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। टक्कर मारने वाला दूसरे ट्रक का चालक हादसे के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना रात 9 बजे के आसपास की है। मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रामगंजमंडी थाना SI सुरेश मीणा ने बताया कि हादसे में आक्यापुरा, गरोठ, मन्दौर एमपी निवासी कालूनाथ की मौत हो गई। कालू ने रामगंजमंडी में ट्रक का काम करवाया था। रात साढ़े 8 से 9 बजे के बीच ट्रक को चैक कर रहा था। उसी दौरान एक ट्रक खैराबाद से उंडवा रोड की तरफ रहा था। ट्रक में प्याज भरे थे। खैराबाद बायपास पर दोनों ट्रकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेक करो उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में ट्रक का खलासी ईश्वर भी घायल हुआ है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।