विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा कमाल करने वाले खिलाड़ी बने, संगकारा को पछाड़ा
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. रविवार को न्यूज़ीलैंड के साथ पहले एकदिवसीय मुक़ाबले में 93 रन की पारी के साथ कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा कमाल करने वाले खिलाड़ी बने, संगकारा को पछाड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने पहले वनडे में 93 रन की पारी खेली
2 घंटे पहले
"विराट की बल्लेबाज़ी इस समय देखना बेहद आनंददायक है. जिस आज़ादी, सहजता और खुशी के साथ वो खेल रहे हैं उससे साफ़ पता चलता है कि वो खेल को कितना एन्जॉय कर रहे हैं."
रविवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ के पहले मुकाबले में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने. उसी दौरान विराट कोहली के लिए पूर्व क्रिकेटर आर. अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये पोस्ट किया.
बीते साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिडनी वनडे से शुरू हुआ विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी का सिलसिला वडोदरा में भी जारी रहा.
संगकारा को पछाड़ते हुए विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
विराट कोहली की पारी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीन मैचों की सिरीज़ के पहले वनडे में चार विकेट से हराया और सिरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है.
वडोदरा वनडे में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए.
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 49 ओवर में 6 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हज़ार रन

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विराट कोहली वनडे क्रिकेट में ज़ोरदार फॉर्म दिखा रहे हैं
वडोदरा वनडे के दौरान विराट कोहली ने जैसे ही 25 रन जोड़े वैसे ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए.
इस दौरान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे जल्दी 28 हज़ार रन बनाने का मुकाम भी हासिल किया. सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों और संगकारा ने 666 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था.
लेकिन विराट कोहली ने 624 पारियों में ही 28 हज़ार रन पूरे कर लिए.
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर अभी विराट कोहली से काफी आगे हैं. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन हैं.
लेकिन अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. बीते साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे में खाता नहीं खोल पाने के बाद विराट कोहली ने ज़ोरदार वापसी की.
सिडनी वनडे में विराट कोहली 74 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ के पहले दो मैचों में विराट कोहली ने शतक जड़े, जबकि तीसरे वनडे में वो 65 रन बनाकर नाबाद रहे.
