कलेक्ट्रेट में पन्द्रह दुपहिया का चालान, एसपी ऑफिस के आगे से बिना हेलमेट निकले वाहन
भास्कर न्यूज | बालोतरा नववर्ष की शुरूआत के साथ ही हेलमेट अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर गुरुवार को पहले दिन जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय में नजर आई। कलेक्टर की हिदायत के बाद पहले दिन कार्यालय में बिना हेलमेट प्रवेश करने वाले 15 चालकों के खिलाफ चालान काटकर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई। वहीं एसपी कार्यालय में भी सख्ती नजर आई। इस पर कार्यालय परिसर में तो बिना हेलमेट लगाए बाइक सवार स्टाफ या फरियादी नजर नहीं आया, लेकिन पचपदरा-बालोतरा हाइवे पर कार्यालय के आगे से आम दिनों की तरह दुपहिया सवार बेरोकटोक गुजरते नजर आए। इसमें अधिकांश वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए नजर आए। हालांकि जिले में गत दो महीने से हेलमेट अनिवार्यता व ई-चालान की कार्यवाही का असर नजर आ रहा है। हाइवे व शहर के प्रवेश मार्गों पर 10 में से 2-3 बाइक चालक हेलमेट लगाए नजर आते हैं, लेकिन आज भी औद्योगिक क्षेत्र व शहर में नियोजन स्थलों पर कामकाज को लेकर अपडाउन करने वाले चालक दो-तीन सवारियों के साथ बिना हेलमेट के आवाजाही करते नजर आते हैं। ^यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। हेलमेट अनिवार्यता को लेकर चालान काटे जा रहे हैं। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर सुबह से शाम तक बिना हेलमेट पहुंचने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब तक करीब 15 चालान काटे गए हैं, यह नियमित तौर पर लागू रहेगा। साथ ही शहर में नो-पार्किंग व बेतरतीब खड़े वाहनों, ओवरस्पीड, गलत साइड में चलने वाले वाहनों के खिलाफ ई-चालान भी काटे जा रहे हैं। - महेश गोयल, यातायात प्रभारी, बालोतरा कलेक्टर सुशील कुमार यादव के जारी निर्देश के बाद हेलमेट अनिवार्यता को लेकर गुरुवार को पहले दिन यातायात पुलिस सख्त नजर आई। सुबह 10 बजे से ही यहां पर एएसआई रतनाराम खड़े नजर आए। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में बिना हेलमेट लगाए पहुंचने वाले 15 सरकारी कार्मिकों व आमजन के चालान काटे गए। कार्यवाही के दौरान कई चालक रियायत मांगते भी नजर आए, लेकिन कलेक्टर के आदेश कर चलते चालान कटवाकर जुर्माना अदा करना पड़ा। प्रवेश मार्गों पर कार्रवाई की जरूरत, अधिकांश हादसे शहर के 20 किमी परिधि में हो रहे कलेक्ट्रेट के बाद भास्कर टीम दोपहर 2.15 बजे पचपदरा रोड स्थित एसपी कार्यालय पहुंची। जहां आधा घंटे के दौरान कार्यालय में कामकाज से पहुंचने वाले बाइक सवार पुलिसकर्मी हेलमेट लगाए नजर आए। वहीं पचपदरा- बालोतरा मुख्य मार्ग पर स्थित एसपी कार्यालय के आगे से गुजरने वाले अधिकांश बाइक सवार बिना हेलमेट के नजर आए। शहर के प्रवेश मार्गों पर हेलमेट अनिवार्यता को लेकर नियमित रूप से कार्रवाई की जरूरत है। इससे कि आए दिन शहर के 15 से 20 किमी की परिधि में दुपहिया वाहनों के साथ हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। जिला मुख्यालय होने के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र भी है, जहां जसोल, बिठूजा व शहर के रीको एरिया में 25 से 30 हजार श्रमिक कार्य करते हैं। इसके अलावा कमठा व अन्य कामकाज को लेकर प्रतिदिन आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रमिक अपडाउन करते हैं। शहर के सिर्फ जिला अस्पताल के आंकड़ों को देखें तो महीने में 70 से 80 बाइक दुर्घटनाओं के मामले आते हैं। शहर में कामकाज के बाद गांव लौटते समय बेसहारा पशुओं से भिड़ंत, बड़े वाहनों की चपेट में आने तो टूटी सड़क पर बाइक फिसलने की घटनाओं में सवार चोटिल तो जान गंवा देते हैं। ऐसे में शहर के जसोल फांटा, खेड़ रोड चतुर्थ चरण, पचपदरा रोड पर बायपास, मूंगड़ा सर्किल पर नियमों की अवहेलना करने पर वाहनों के चालान काटने व हिदायत देकर समझाइश की जाए तो हेलमेट अनिवार्यता का काफी हद तक असर नजर आएगा। साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।