परिवादी की पट्टाशुदा जमीन पर पुलिस बनवा रही दीवार, फरियादी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
भास्कर न्यूज | टोंक मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र में दूध डेयरी के पास, वार्ड नंबर 16 निवासी कौशल्या ने पति मंगलचंद शर्मा के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने मालपुरा थानाधिकारी व एएसपी पर उनके स्वामित्व की पट्टाशुदा भूखंड पर जबरन बाउंड्री वॉल बनवाने का आरोप लगाए है। इधर थानाधिकारी ने निर्माण नियमानुसार है, शिकायतकर्ता के आरोप गलत है और चार दीवारी का निर्माण थाने की रिकॉर्ड शुदा जमीन पर ही हो रहा है। महिला ने एसपी को ज्ञापन के जरिए की शिकायत में थाना मालपुरा की जमीन बताकर उक्त निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया है। मंगलचंद शर्मा ने बताया कि उनके 30X56 फीट भूखंड का नप मालपुरा की ओर से पट्टा दिया हुआ है, जो उप पंजीयक मालपुरा की ओर से रजिस्टर्ड है। इसके बावजूद उक्त भूखंड को मालपुरा थाना की ओर से अपना बताया जाकर पट्टाशुदा जमीन में नींव खोदी जा रही है। इसके लिए वहां मौजूद पेड़-पौधों व प्राथियां की बाउंड्री वॉल तोड़ दी गई और वहां निर्माण करने पर उतारु है। प्राथिया कौशल्या का कहना है कि उक्त भूमि का प्रकरण उच्च न्यायालय, जयपुर में विचाराधीन है। इसके बावजूद थाना पुलिस की ओर से फरियादी को परेशान किया जा रहा है। मंगलवार को भी उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से नींव खोदी गई। उन्होंने एसपी से गुहार लगाते हुए उनकी पट्टाशुदा जमीन पर थाना पुलिस की ओर से जबरन कब्जा करने का प्रयास को रोकने, भविष्य में उनकी भूमि को नुकसान नही पहुंचाने व वहां पर भविष्य में किसी प्रकार का निर्माण नही करवाए जाने की मांग की है। थाने की रिकॉर्डशुदा जमीन में पर करवा रहे है चारदिवारी का निर्माण ^थाना मालपुरा की कुल 11 बीघा 13 बिस्वा भूमि पर चारदिवारी के लिए पुलिस मुख्यालय से 51 लाख रुपए का बजट स्वीकृत होने के बाद मुख्यालय के आदेश जारी होने के बाद निर्माण किया जा रहा है। शिकायतकर्ता की रिकॉर्ड के अनुसार 30X56 पर मकान आदि बना रखे है, उनके आरोप गलत है, चार दीवारी का निर्माण थाने की रिकॉर्ड शुदा जमीन में ही किया जा रहा है। - चैना राम बेड़ा, थानाधिकारी, मालपुरा थाना। टोंक। प्राथिया की पट्टाशुदा जमीन पर मालपुरा थाने की ओर से करवाया जा रहा नींव निर्माण कार्य।
भास्कर न्यूज | टोंक मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र में दूध डेयरी के पास, वार्ड नंबर 16 निवासी कौशल्या ने पति मंगलचंद शर्मा के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने मालपुरा थानाधिकारी व एएसपी पर उनके स्वामित्व की पट्टाश
.
इधर थानाधिकारी ने निर्माण नियमानुसार है, शिकायतकर्ता के आरोप गलत है और चार दीवारी का निर्माण थाने की रिकॉर्ड शुदा जमीन पर ही हो रहा है। महिला ने एसपी को ज्ञापन के जरिए की शिकायत में थाना मालपुरा की जमीन बताकर उक्त निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया है। मंगलचंद शर्मा ने बताया कि उनके 30X56 फीट भूखंड का नप मालपुरा की ओर से पट्टा दिया हुआ है, जो उप पंजीयक मालपुरा की ओर से रजिस्टर्ड है। इसके बावजूद उक्त भूखंड को मालपुरा थाना की ओर से अपना बताया जाकर पट्टाशुदा जमीन में नींव खोदी जा रही है।
इसके लिए वहां मौजूद पेड़-पौधों व प्राथियां की बाउंड्री वॉल तोड़ दी गई और वहां निर्माण करने पर उतारु है। प्राथिया कौशल्या का कहना है कि उक्त भूमि का प्रकरण उच्च न्यायालय, जयपुर में विचाराधीन है। इसके बावजूद थाना पुलिस की ओर से फरियादी को परेशान किया जा रहा है। मंगलवार को भी उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से नींव खोदी गई। उन्होंने एसपी से गुहार लगाते हुए उनकी पट्टाशुदा जमीन पर थाना पुलिस की ओर से जबरन कब्जा करने का प्रयास को रोकने, भविष्य में उनकी भूमि को नुकसान नही पहुंचाने व वहां पर भविष्य में किसी प्रकार का निर्माण नही करवाए जाने की मांग की है।
थाने की रिकॉर्डशुदा जमीन में पर करवा रहे है चारदिवारी का निर्माण ^थाना मालपुरा की कुल 11 बीघा 13 बिस्वा भूमि पर चारदिवारी के लिए पुलिस मुख्यालय से 51 लाख रुपए का बजट स्वीकृत होने के बाद मुख्यालय के आदेश जारी होने के बाद निर्माण किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता की रिकॉर्ड के अनुसार 30X56 पर मकान आदि बना रखे है, उनके आरोप गलत है, चार दीवारी का निर्माण थाने की रिकॉर्ड शुदा जमीन में ही किया जा रहा है। - चैना राम बेड़ा, थानाधिकारी, मालपुरा थाना। टोंक। प्राथिया की पट्टाशुदा जमीन पर मालपुरा थाने की ओर से करवाया जा रहा नींव निर्माण कार्य।