जोजावर- धामली- खैरवा मार्ग पर साइन बोर्ड तक ढके, इससे हादसे का खतरा बढ़ा
पाली | शहर के वार्ड नंबर 1 में चिमनपुरा गवारिया की बस्ती के अंदर जाने वाली रोड क्षतिग्रस्त थी तो उसको ठीक करने के लिए नगर निगम के ठेकेदार ने 5 दिन पहले मिट्टी डाली। जिसके कारण ये रोड बंद हो गई, लेकिन ठेकेदार ने ना मिट्टी हटाई है और न ही रोड ठीक की। जिसके कारण स्कूली वाहन और आम लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। - रतनपुरी। धामली | जोजावर से धामली होते हुए खैरवा वाया पाली जाने वाले मुख्य हाईवे पर सड़क के दोनों ओर उगी अंग्रेजी बबूल की झाड़ियों से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कई स्थानों पर गांवों के नाम के साइन बोर्ड तक साफ दिखाई नहीं दे रहे हैं। सड़क किनारे चार से पांच फीट तक बढ़ चुकी बबूल की झाड़ियां दृश्यता कम कर रही हैं, जिससे खासकर रात के समय और कोहरे में वाहन चालकों को खतरा बना रहता है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग और भी जोखिम भरा हो गया है। -सोहनलाल सुमेरपुर | जवाई बांध रेलवे पुल के नीचे कपुरिया वाला से होकर जाने वाले मार्ग पर बनी सीसी सड़क कभी भी धंस सकती है। बारिश के दिनों में आसपास के गांवों का पूरा पानी इसी नाले से होकर गुजरता है। तेज बहाव के कारण कटाव हो चुका है और सीसी सड़क के नीचे की मिट्टी बह जाने से सड़क खोखली हो गई है।-हेमाराम पाली| शहर के आनंद नगर में सीवरेज चैंबर से गंदा पानी निकल रहा है। जिसके कारण पूरे दिन गंदगी फैली रहती है। लंबे समय से सीवरेज चैंबर से पानी निकलने की समस्या है। इसको लेकर नगर निगम में शिकायत की पर समाधान नहीं हो सका। गंदे पानी के कारण मच्छर भी बढ़ रहे हैं। - प्रकाश बंजारा।
पाली | शहर के वार्ड नंबर 1 में चिमनपुरा गवारिया की बस्ती के अंदर जाने वाली रोड क्षतिग्रस्त थी तो उसको ठीक करने के लिए नगर निगम के ठेकेदार ने 5 दिन पहले मिट्टी डाली। जिसके कारण ये रोड बंद हो गई, लेकिन ठेकेदार ने ना मिट्टी हटाई है और न ही रोड ठीक की।
.
- रतनपुरी। धामली |
जोजावर से धामली होते हुए खैरवा वाया पाली जाने वाले मुख्य हाईवे पर सड़क के दोनों ओर उगी अंग्रेजी बबूल की झाड़ियों से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कई स्थानों पर गांवों के नाम के साइन बोर्ड तक साफ दिखाई नहीं दे रहे हैं। सड़क किनारे चार से पांच फीट तक बढ़ चुकी बबूल की झाड़ियां दृश्यता कम कर रही हैं, जिससे खासकर रात के समय और कोहरे में वाहन चालकों को खतरा बना रहता है।
दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग और भी जोखिम भरा हो गया है। -सोहनलाल सुमेरपुर | जवाई बांध रेलवे पुल के नीचे कपुरिया वाला से होकर जाने वाले मार्ग पर बनी सीसी सड़क कभी भी धंस सकती है। बारिश के दिनों में आसपास के गांवों का पूरा पानी इसी नाले से होकर गुजरता है। तेज बहाव के कारण कटाव हो चुका है और सीसी सड़क के नीचे की मिट्टी बह जाने से सड़क खोखली हो गई है।-हेमाराम पाली| शहर के आनंद नगर में सीवरेज चैंबर से गंदा पानी निकल रहा है। जिसके कारण पूरे दिन गंदगी फैली रहती है। लंबे समय से सीवरेज चैंबर से पानी निकलने की समस्या है। इसको लेकर नगर निगम में शिकायत की पर समाधान नहीं हो सका। गंदे पानी के कारण मच्छर भी बढ़ रहे हैं। - प्रकाश बंजारा।