चिंताहरणी माता को भोग लगाकर पौषबड़ा प्रसादी वितरित की
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
सवाईमाधोपुर | जिला मुख्यालय के आवासन मंडल स्थित चिंताहरणी मातेश्वरी मन्दिर में पौषबड़ा प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। चिंताहरणी मातेश्वरी को भोग लगाकर लगभग एक क्विंटल दाल और आटे के पौषबड़ा का श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। मंदिर से जुड़ी ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान माताजी मन्दिर में स्थानीय महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन कर माता को रिझाया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी चिंताहरणी मातेश्वरी मन्दिर में पौषबड़ा प्रसादी का माता को भोग लगाकर वितरण किया गया। पौषबड़ा प्रसादी ग्रहण करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े तथा प्रसादी ग्रहण की।
After Offering Food To Chintaharni Mata, Paushbada Prasadi Was Distributed.
चिंताहरणी माता को भोग लगाकर पौषबड़ा प्रसादी वितरित की
सवाईमाधोपुर14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
सवाईमाधोपुर | जिला मुख्यालय के आवासन मंडल स्थित चिंताहरणी मातेश्वरी मन्दिर में पौषबड़ा प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। चिंताहरणी मातेश्वरी को भोग लगाकर लगभग एक क्विंटल दाल और आटे के पौषबड़ा का श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। मंदिर से जुड़ी ऐश्वर्या शर्
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर