जैन मुनि बोले-मोबाइल क्रांति और विश्वास-टूटने से बिखर रहे परिवार:सवाई माधोपुर में 'टूटते रिश्ते, बिखरते परिवार' विषय पर हुई संगोष्ठी
| Retrui News | Retrui
जैन मुनि बोले-मोबाइल क्रांति और विश्वास-टूटने से बिखर रहे परिवार:सवाई माधोपुर में 'टूटते रिश्ते, बिखरते परिवार' विषय पर हुई संगोष्ठी
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
पारिवारिक तनाव आज की सबसे कठिन समस्या बनकर उभर रही हैं। टूटते रिश्ते, बढ़ती आत्महत्याएं, पारिवारिक अलगाव से हर कोई परेशान है। आपसी समझ की कमी, भौतिक वादी जीवन शैली, निजी स्वार्थ, बढ़ती अपेक्षाएं, मोबाइल क्रांति, जीवन मूल्यों में बदलाव, आपसी विश्वास की टूटन, मानसिक अस्वस्थता जैसे कारणों से परिवार बिखर रहे हैं। यह कहना है युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के विद्वान सुशिष्य मुनि अर्हत कुमार का। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मंडी रोड आवासन मंडल की ओर से रविवार को 'टूटते रिश्ते बिखरते परिवार- कारण और निवारण' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुनि अर्हत कुमार ने परिवार के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उसके निवारण के बारे में भी सुझाव दिए। जैन मुनि को सुनने को उमड़े लोग
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अनिल जैन एडवोकेट व मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि मुनि अर्हत कुमार ने पारिवारिक बिखराव को रोकने के लिए खुली और ईमानदार बातचीत, भावनात्मक बुद्धि को बढ़ावा देने, परिवार को अधिक समय देने, क्षमा और करुणा जैसे मूल्यों को जीवन में स्थान देने, स्पष्ट सीमाएं निर्धारित करने, अतीत से सीखने, पारंपरिक मूल्यों को समझने, साधु साध्वियों से निरंतर संपर्क बढ़ाने जैसे निवारक कारणों की विस्तृत जानकारी दी। मुनि जयदीप कुमार ने पारिवारिक बिखराव को रोकने और समरसता को बढ़ावा देने वाले सूत्र प्रदान किए। मुनि भरत कुमार ने दंपत्तियों के मध्य बढ़ते विवादों को रेखांकित करते हुए नकारात्मक चिंतन से दूर रहकर सकारात्मक चिंतन को जीवन में स्थान देने की महत्वपूर्ण प्रेरणा दी। इससे पहले तेरापंथ महिला मंडल की बहिनों ने गीतिका के माध्यम से मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। तेरापंथ कन्या मंडल आदर्श नगर की कन्याओं ने विषय आधारित प्रेरणादाई नाटिका की प्रस्तुति दी। स्थानीय सभा की ओर से कार्यक्रम के लाभार्थी भाजपा नेता राजेश गोयल पूर्व उपसभापति नगर परिषद, देवेंद्र जिंदल आयुक्त नगर परिषद सहित अतिथिगण का पारंपरिक तरीके से दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न मतावलंबियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मंडी रोड आवासन मंडल की ओर से रविवार को टूटते रिश्ते बिखरते परिवार कारण और निवारण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पारिवारिक तनाव आज की जटिलतम समस्या बनकर उभर रही है। टूटते रिश्ते,बढ़ती आत्महत्याएं, पारिवारिक अलगाव से हर कोई परेशान है। आपसी समझ की कमी, भौतिक वादी जीवन शैली, निजी स्वार्थ, बढ़ती अपेक्षाएं, मोबाइल क्रांति, जीवन मूल्यों में बदलाव, आपसी विश्वास की टूटन, मानसिक अस्वस्थता जैसे कारणों से परिवार बिखर रहे है। यह विचार युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के विद्वान सुशिष्य मुनि अर्हत कुमार ने संगोष्ठी में व्यक्त किए। जैन मुनि अर्हत कुमार को सुनने को उमड़े लोग तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अनिल जैन एडवोकेट व मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि मुनि अर्हत कुमार ने पारिवारिक बिखराव को रोकने के लिए खुली और ईमानदार बातचीत, भावनात्मक बुद्धि को बढ़ावा देने, परिवार को अधिक समय देने, क्षमा और करुणा जैसे मूल्यों को जीवन में स्थान देने, स्पष्ट सीमाएं निर्धारित करने, अतीत से सीखने, पारंपरिक मूल्यों को समझने, साधु साध्वियों से निरंतर संपर्क बढ़ाने जैसे निवारक कारणों की विस्तृत जानकारी दी। मुनि जयदीप कुमार ने पारिवारिक बिखराव को रोकने और समरसता को बढ़ावा देने वाले सूत्र प्रदान किए। मुनि भरत कुमार ने दंपत्तियों के मध्य बढ़ते विवादों को रेखांकित करते हुए नकारात्मक चिंतन से दूर रहकर सकारात्मक चिंतन को जीवन में स्थान देने की महत्वपूर्ण प्रेरणा दी । इससे पहले तेरापंथ महिला मंडल की बहिनों ने गीतिका के माध्यम से मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। तेरापंथ कन्या मंडल आदर्श नगर की कन्याओं ने विषय आधारित प्रेरणादाई नाटिका की प्रस्तुति दी। स्थानीय सभा की ओर से कार्यक्रम के लाभार्थी भाजपा नेता राजेश गोयल पूर्व उपसभापति नगर परिषद, देवेंद्र जिंदल आयुक्त नगर परिषद सहित अतिथिगण का पारंपरिक तरीके से दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न मतावलंबियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।