ब्यावर विधानसभा में नोटिस सुनवाई प्रक्रिया शुरू:निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने दस्तावेज जांच के निर्देश दिए
ब्यावर विधानसभा क्षेत्र-103 में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) 2026 के तहत नोटिस सुनवाई प्रक्रिया 30 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है। यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) ब्यावर, दिव्यांश सिंह ने दी। सिंह ने बताया कि नोटिस सुनवाई उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय ब्यावर, नायब तहसीलदार कार्यालय ब्यावर, उप-पंजीयक कार्यालय ब्यावर और तहसीलदार कार्यालय टॉडगढ़ में आयोजित की जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाता अपने संबंधित अधिकारी के समक्ष मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर जांच करवा रहे हैं। दस्तावेज सही पाए जाने पर उन्हें ऑनलाइन अपलोड कर आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है। दस्तावेज जांच के लिए जन्म तिथि/जन्म स्थान सिद्ध करने वाले दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके लिए आयु के आधार पर अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं। जिन मतदाताओं का जन्म 1 जुलाई 1987 से पहले हुआ है, उन्हें स्वयं का एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच हुआ है, उन्हें स्वयं का और माता या पिता का एक-एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। जिनका जन्म 2 दिसंबर 2004 के बाद हुआ है, उन्हें स्वयं का, माता का और पिता का एक-एक दस्तावेज (कुल तीन) प्रस्तुत करना होगा। जांच हेतु मान्य दस्तावेजों की सूची - केन्द्रीय/राज्य सरकार/पीएसयू के नियमित कर्मचारी या पेंशनभोगी द्वारा जारी पहचान पत्र/पेंशन आदेश। - भारत में 01.07.1987 से पूर्व सरकार/स्थानीय प्राधिकारियों/बैंक/डाकघर/एलआईसी/पीएसयू द्वारा जारी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र। - सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र। - पासपोर्ट। - मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिक/शैक्षिक प्रमाणपत्र। - सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाणपत्र। - वन अधिकार प्रमाणपत्र। - सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ओबीसी/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या अन्य जाति प्रमाणपत्र। - राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहां उपलब्ध हो)। - राज्य/स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा तैयार परिवार रजिस्टर। - सरकार द्वारा जारी भूमि/गृह आवंटन प्रमाणपत्र। - आधार के संबंध में आयोग के पत्र संख्या 23/2025-ERS/VOL.II दिनांक 09.09.2025 (अनुलग्नक-11) के निर्देश लागू होंगे। - दिनांक 01.07.2025 के संदर्भ में बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण की निर्वाचक नामावली का अंश। मतदाताओं से अपील निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं कार्यालय पर अपने मूल दस्तावेज एवं स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ उपस्थित होकर जांच प्रक्रिया समय पर पूर्ण कराएं। सहायता हेतु संपर्क किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, ब्यावर के दूरभाष नंबर 01462-251150 पर संपर्क किया जा सकता है।
