महावीर अन्न क्षेत्र में बांटे कंबल-टोपे
श्री लोकाशाह जैन नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सर्दी से बचाव के लिए महावीर अन्न क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल, टोपे और मौजे वितरित किए। श्री लोकाशाह जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजू भाई सेठिया ने बताया कि शनिवार को सुभाष उद्यान में महावीर अन्न क्षेत्र में गरीबों को गर्म कंबल, टोपे और मौजे वितरित किए। यह अभियान पिछले दो माह से जारी है। इससे अमृतकौर हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, कच्ची बस्ती, अजमेर रोड, जैन गुरुकुल स्कूल के सामने, कच्ची झोपड़ियों आदि में कंबल-टोपे और मौजे वितरित किए जा रहे हैं। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ बहादुर सिंह, सुशीला कांकरिया ने किया। इस मौके पर दुलीचंद मकाणा, संजय चोरड़िया, ज्ञानचंद सेठिया, दलपत राज बोहरा, सुनील बंब, हस्तीमल संचेती, सुरेश मुणोत, चेतन, मुकेश बाफना, रमेश बाकलीवाल, संजय खटोड़, नारायण माली, आनंद आबड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी प्रकार समाजसेवी स्वर्गीय पुष्पादेवी सीताराम अग्रवाल की चौथी पुण्य स्मृति पर परिवार की ओर से जरूरतमंदों को 101 कंबल वितरित किए गए। अग्रवाल परिवार ने परिचितों के सहयोग से जरूरतमंद तक पहुंचकर उन्हें गर्म कंबल उपलब्ध कराए। जिससे सर्दी से बचाव हो सके। इस मौके पर गोविंद, गोपाल, विकास, विपुल, रजत, रमन, कन्हैया, पायल, शिवांशु, नरेंद्र बोहरा, आर्यन, अभय, विपुल, ऋषि आदि ने सेवाएं दी।
श्री लोकाशाह जैन नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सर्दी से बचाव के लिए महावीर अन्न क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल, टोपे और मौजे वितरित किए। श्री लोकाशाह जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजू भाई सेठिया ने बताया कि शनिवार को सुभाष उद्यान में महावीर अन्न क्षेत्र मे
.
इस मौके पर दुलीचंद मकाणा, संजय चोरड़िया, ज्ञानचंद सेठिया, दलपत राज बोहरा, सुनील बंब, हस्तीमल संचेती, सुरेश मुणोत, चेतन, मुकेश बाफना, रमेश बाकलीवाल, संजय खटोड़, नारायण माली, आनंद आबड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी प्रकार समाजसेवी स्वर्गीय पुष्पादेवी सीताराम अग्रवाल की चौथी पुण्य स्मृति पर परिवार की ओर से जरूरतमंदों को 101 कंबल वितरित किए गए। अग्रवाल परिवार ने परिचितों के सहयोग से जरूरतमंद तक पहुंचकर उन्हें गर्म कंबल उपलब्ध कराए। जिससे सर्दी से बचाव हो सके। इस मौके पर गोविंद, गोपाल, विकास, विपुल, रजत, रमन, कन्हैया, पायल, शिवांशु, नरेंद्र बोहरा, आर्यन, अभय, विपुल, ऋषि आदि ने सेवाएं दी।