प्रतापगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी मामले के आरोपी को पकड़ा:दो साल से था फरार; 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत सुहागपुरा पुलिस ने कार्रवाई की
प्रतापगढ़ पुलिस ने 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) प्रकरण में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सुहागपुरा थाना पुलिस ने 167.02 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) की आपूर्ति करने वाले आरोपी सोहेल पिता वहीदउल्ला खान को पकड़ा है। दो साल से फरार था आरोपी यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार जाखड़ के मार्गदर्शन में की गई। ये मामला 12 दिसंबर 2023 का है जब सुहागपुरा थानाधिकारी मनीष वैष्णव अपनी टीम के साथ थाने के सामने नाकाबंदी कर रहे थे। एक को पकड़ा था, एक आरोपी हो गया था फरार इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों में से एक, रामलाल (21) पिता धीरजमल मीणा , निवासी खोरा, थाना अरनोद के कब्जे से 167.02 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) और मोटरसाइकिल जब्त की गई थी। उस समय दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर एक पीली थैली जमीन पर फेंककर भाग गया था। प्रतापगढ़ पुलिस को अब मिली सफलता पुलिस जांच में सामने आया कि फरार हुआ युवक ही अवैध एमडी की आपूर्ति करने वाला मुख्य आरोपी था। इसी प्रकरण में वांछित आरोपी सोहेल (30) पिता वहीदउल्ला खान, निवासी देवल्दी, पुलिस थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़ को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है और मामले में अनुसंधान जारी है।
प्रतापगढ़ पुलिस ने 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) प्रकरण में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सुहागपुरा थाना पुलिस ने 167.02 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) की आपूर्ति करने वाले आरो
.
दो साल से फरार था आरोपी
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार जाखड़ के मार्गदर्शन में की गई। ये मामला 12 दिसंबर 2023 का है जब सुहागपुरा थानाधिकारी मनीष वैष्णव अपनी टीम के साथ थाने के सामने नाकाबंदी कर रहे थे।
एक को पकड़ा था, एक आरोपी हो गया था फरार
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों में से एक, रामलाल (21) पिता धीरजमल मीणा , निवासी खोरा, थाना अरनोद के कब्जे से 167.02 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) और मोटरसाइकिल जब्त की गई थी। उस समय दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर एक पीली थैली जमीन पर फेंककर भाग गया था।