झुंझुनूूं | देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की 195वीं जयंती शनिवार को मनाई जाएगी। सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था की ओर से सुबह 11 बज फौज का मोहल्ला स्थित महात्मा गांधी फुले अतिथि भवन में कार्यक्रम होगा। जिसमें महिला विकास एवं सामाजिक उत्थान के साथ सरकारी नौकरियों में समाज की भूमिका पर गोष्ठी की जाएगी।
Savitribai Phule's Birth Anniversary Will Be Celebrated Today.
सावित्री बाई फुले की जयंती आज मनाएंगे
झुंझुनूूं3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
झुंझुनूूं | देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की 195वीं जयंती शनिवार को मनाई जाएगी। सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था की ओर से सुबह 11 बज फौज का मोहल्ला स्थित महात्मा गांधी फुले अतिथि भवन में कार्यक्रम होगा। जिसमें महिला विकास ए
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर