माइलेज से परेशान चालक:ई-रिक्शा का माइलेज घटा तो चालक गधे से बांध सर्विस सेंटर लाया, फिर भी समाधान नहीं हुआ तो लगा दी आग
लगातार घटती माइलेज से परेशान चालक मोहन सोलंकी ने सोमवार को यहां पांचवीं रोड स्थित बजाज शोरूम के बाहर पेट्रोल डालकर अपने ई-रिक्शा को आग लगा दी। साथ गया भाई आग लगाने का लाइव वीडियो बनाता रहा। इसी चालक ने 13 दिन पहले 14 दिसंबर को ईवी को गधे से बांधकर पांचवीं रोड स्थित कंपनी में लेकर गया था। चालक का कहना है कि या तो उसकी गाड़ी का माइलेज ठीक करके दिया जाए। या फिर इस गाड़ी की एवज में नई गाड़ी दी जाए। कंपनी संचालक का कहना है कि ई-रिक्शा की माइलेज सही आ रही है। फिर भी बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। चालक मोहन ने 17 महीने पहले यह ई-रिक्शा 5 लाख रुपए में खरीदा था। तब 70 हजार रुपए डाउन पेमेंट दिया था। फिर 10655 रुपए की 48 किश्तें तय की गई। 14 किश्त चुका दी हैं। तब कंपनी ने दावा किया था कि एक बार चार्ज होने पर 180 का माइलेज देगी। मगर 174 तक उसका माइलेज आता रहा। पिछले 1 महीने बाद इसका माइलेज घटकर 70 से 74 तक ही पहुंच गया। यानी इसमें सीधा-सीधा 96-100 किमी का अंतर आ गया। इधर, ई-रिक्शा के आग लगाते ही साथ गई उसकी पत्नी फफक-फफक कर रो पड़ी।
लगातार घटती माइलेज से परेशान चालक मोहन सोलंकी ने सोमवार को यहां पांचवीं रोड स्थित बजाज शोरूम के बाहर पेट्रोल डालकर अपने ई-रिक्शा को आग लगा दी। साथ गया भाई आग लगाने का लाइव वीडियो बनाता रहा। इसी चालक ने 13 दिन पहले 14 दिसंबर को ईवी को गधे से बांधकर पा
.
कंपनी संचालक का कहना है कि ई-रिक्शा की माइलेज सही आ रही है। फिर भी बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। चालक मोहन ने 17 महीने पहले यह ई-रिक्शा 5 लाख रुपए में खरीदा था। तब 70 हजार रुपए डाउन पेमेंट दिया था। फिर 10655 रुपए की 48 किश्तें तय की गई। 14 किश्त चुका दी हैं। तब कंपनी ने दावा किया था कि एक बार चार्ज होने पर 180 का माइलेज देगी।
मगर 174 तक उसका माइलेज आता रहा। पिछले 1 महीने बाद इसका माइलेज घटकर 70 से 74 तक ही पहुंच गया। यानी इसमें सीधा-सीधा 96-100 किमी का अंतर आ गया। इधर, ई-रिक्शा के आग लगाते ही साथ गई उसकी पत्नी फफक-फफक कर रो पड़ी।