सतीपुरा आरओबी डिजाइन बदलने पर कांग्रेस का प्रदर्शन:कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
हनुमानगढ़ में सतीपुरा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के डिजाइन में बदलाव के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट में विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरओबी निर्माण में देरी और डिजाइन परिवर्तन को जनहित के खिलाफ बताया। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन सौंपने से पहले कार्यकर्ताओं और तैनात पुलिस कर्मियों के बीच अंदर जाने वाले प्रतिनिधियों की संख्या को लेकर बहस हुई। शुरुआत में पांच लोगों को भेजने की बात कही गई, लेकिन जंक्शन थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां द्वारा 11 लोगों को अंदर भेजने पर सहमति बनने के बाद स्थिति सामान्य हुई। जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) अध्यक्ष मनीष मक्कासर ने बताया कि सतीपुरा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन यह आज तक धीमी गति से चल रहा है। मक्कासर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि शुरुआत में ही चौक निर्माण संभव नहीं था, तो दोनों दिशाओं में पुल बनाकर आमजन को वस्तुस्थिति से अवगत क्यों नहीं कराया गया। उन्होंने इसमें जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत और भ्रष्टाचार की आशंका जताई। कांग्रेस ने मांग की कि आरओबी निर्माण में देरी और डिजाइन फेरबदल के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, पुल का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कर आमजन को राहत प्रदान की जाए। ज्ञापन में जंक्शन और टाउन को जोड़ने वाले घग्घर नाली के क्षतिग्रस्त पुल के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग भी शामिल थी। इसके अतिरिक्त, ईआरसीपी योजना के तहत गांव लखूवाली के पास सिंचाई विभाग की भूमि पर बसे परिवारों को नहीं हटाने और डीएलसी दर पर राशि लेकर उन्हें भूमि आवंटन करने की मांग भी की गई। इस प्रदर्शन में सुरेन्द्र दादरी, रामेश्वर चांवरिया, गुरमीत चंदड़ा, मनोज बड़सीवाल, गुरदीप चहल, गुरलाल सिंह, शाहरुख, हरप्रीत ढिल्लों, सुरेन्द्र मारवाल, जगसीर सिंह, रामचन्द्र चौधरी, जयपाल गिरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।