बाड़मेर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पोस्टर फाड़ा:पीसीसी मेंबर के जन्मदिन का पोस्टर लगाने पहुंचे थे समर्थक, बीच सड़क पर आमने-सामने हुए
बाड़मेर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पीसीसी मेंबर के पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के समर्थक आपस में उलझ गए। इधर, कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की जानकारी मिलने के बाद जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा मौके पर पहुंचे और समर्थकों को शांत करवाया। मामला शहर के सिणधरी सर्किल पर बने ओवरब्रिज का है। सोमवार रात करीब 11 बजे ओवरब्रिज के नीचे पिलर पर पीसीसी मेंबर ठाकराराम माली के जन्मदिन को लेकर उनके समर्थक पोस्टर लगा रहे थे। इसी दौरान ये विवाद हो गया। हालांकि जिलाध्यक्ष ने दोनों गुटों के समर्थकों को शांत करवाया। उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं के बीच जो भी मनमुटाव होगा उसे दूर किया जाएगा। दोनों नेताओं के पोस्टर फाड़ने का आरोप, बीच सड़क आपस में उलझे जानकारी के अनुसार पीसीसी सदस्य ठाकराराम माली का मंगलवार को जन्मदिन है। इसी को लेकर उनके समर्थक सिणधरी सर्किल ओवरब्रिज के पिलर पर पोस्टर लगाने पहुंचे थे। यहां पहले से जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा की शुभकामनाओं का पोस्टर लगा था। इसी के पास एक कोचिंग सेंटर का भी पोस्टर था। ठाकराराम माली के समर्थकों का कहना था कि पीसीसी मेंबर के समर्थकों ने कोचिंग वाले पोस्टर पर उनका पोस्टर चिपका दिया था। जबकि जिलाध्यक्ष की शुभकामनाओं वाले पोस्टर को फाड़ दिया गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिलाध्यक्ष के समर्थक वहां पहुंचे और पोस्टर फाड़ने को लेकर विरोध करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि जिलाध्यक्ष के समर्थकों ने भी पीसीसी मेंबर के लगे पोस्टर को फाड़ दिया। इसके बाद दोनों के समर्थक बीच सड़क पर ही उलझ गए और आपसे में आमने-सामने हो गए। जिलाध्यक्ष के समर्थकों का कहना था कि पोस्टर को आधा-अधूरा क्यों फाड़ा। पोस्टर ही लगाना था तो इसके ऊपर ही चिपका देते। जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, समझाइश के बाद दोनों को रवाना किया इस बीच धोरीमन्ना से बाड़मेर आ रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह को इसके बारे में पता चला तो वे देर रात माैके पर पहुंचे। इस बीच कोतवाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर मामला शांत करवाया और सभी को वहां से रवाना किया। जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा ने बताया- पोस्टर को लेकर कार्यकर्ताओं में मामूली कहासुनी हुई थी। मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया था। आपसे में कोई मनमुटाव होगा तो उसको दूर कर दिया जाएगा। इस संबंध में पीसीसी सदस्य ठाकराराम माली ने बताया मुझे इस बार में सोशल मीडिया से जानकारी मिली है। मेरे शुभचिंतकों की ओर से जन्मदिन पर पोस्टर लगाए थे। जिस किसी ने फाड़े है जैसी उनकी सोचा थी वैसा काम किया है।