चित्तौड़गढ़ में आधे घंटे तक हुई तेज बारिश:हल्का कोहरा भी छाया लेकिन विजिबिलिटी रही साफ, शुक्रवार से मौसम ड्राई रहने की संभावना
चित्तौड़गढ़ में गुरुवार अलसुबह मौसम ने अचानक करवट ली। शहर और आसपास के इलाकों में करीब आधे घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई। तेज बारिश के बाद कुछ देर तक हल्की बूंदाबांदी भी चलती रही। सुबह-सुबह हुई इस बारिश से वातावरण में नमी बढ़ गई और ठंड का असर पहले से ज्यादा महसूस किया गया। हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं चली, लेकिन इसने मौसम को पूरी तरह बदल दिया। बारिश थमते ही दिखा हल्का कोहरा, विजिबिलिटी रही साफ बारिश रुकने के तुरंत बाद शहर में हल्का कोहरा देखने को मिला। हालांकि यह कोहरा ज्यादा घना नहीं था और विजिबिलिटी पूरी तरह साफ रही। गाड़ी चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। खास बात यह रही कि बारिश और कोहरे को लेकर मौसम विभाग की ओर से पहले से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया था। इसके बावजूद सुबह का नजारा बदला हुआ नजर आया। लोग जब घरों से बाहर निकले तो ठंडी हवा और नमी के कारण सर्दी का एहसास साफ तौर पर महसूस किया गया। हल्की बारिश से ठंड में इजाफा इस बारिश के कारण चित्तौड़गढ़ में हल्की ठंड का प्रभाव और बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों से ठंड सामान्य थी, लेकिन बारिश के बाद तापमान में गिरावट महसूस की गई। चाय की दुकानों और ठेले वालों पर लोगों की भीड़ भी नजर आई। किसानों के लिए राहत भरी खबर, फसलों को नहीं होगा नुकसान बारिश को लेकर किसानों के मन में चिंता जरूर थी, लेकिन कृषि विभाग ने राहत की खबर दी है। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर शंकर लाल जाट ने बताया कि यह बारिश बहुत ज्यादा नहीं है, इसलिए फसलों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह हल्की बारिश फसलों के लिए पिलाई का काम करेगी, जिससे जमीन में नमी बनी रहेगी। खासकर रबी की और अफीम की फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित होगी। इसीलिए किसानों को फिलहाल किसी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। नए साल के दूसरे दिन से मौसम रहेगा शुष्क मौसम विभाग के अनुसार नए साल के दूसरे दिन से मौसम शुष्क हो जाएगा। यानी आने वाले दिनों में बारिश की संभावना कम है। हालांकि विभाग का यह भी अनुमान है कि जनवरी के पहले हफ्ते में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी हो सकती है, लेकिन ठंड पूरी तरह से कम नहीं होगी। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

