जयपुर में टूटी सड़क,गड्ढों और मनमानी वसूली से लोग परेशान:लोगों की जान पर खतरा बना हुआ, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं
जयपुर शहर के अलग-अलग वार्डों से बुनियादी सुविधाओं को लेकर एक बार फिर गंभीर शिकायतें सामने आई हैं। कहीं सड़क पर खोदे गए गड्ढे जानलेवा बने हुए हैं, तो कहीं कचरा, गोबर और आवारा पशुओं की वजह से लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। कई इलाकों में टूटी सड़कें और नालियां आवागमन में बड़ी बाधा बन गई हैं, जबकि कुछ स्थानों पर अवैध वसूली जैसी शिकायतों ने भी जनता की परेशानी बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। ऐसी ही आमजन की रोजमर्रा की परेशानियों और शहर की जमीनी हकीकत को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट पर क्लिक कर पिंजरापोल गौशाला के पीछे सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। वार्ड नंबर 95 से देवांशु गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पहले पानी की लाइन ठीक करने के लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन काम के बाद गड्ढे को वैसे ही छोड़ दिया गया। अब यह गड्ढा राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम को कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रीन पार्क बी, कालेकश्वर महादेव मंदिर के पीछे नांगल जैसा बोरा क्षेत्र में भारी मात्रा में कचरा और आवारा पशुओं का गोबर जमा है। वार्ड 13 के विजेंद्र सिंह ने बताया कि गंदगी के कारण बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने निगम से सफाई कराने और कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। देव नगर, टोंक रोड इलाके में आवारा जानवरों का जमावड़ा आम समस्या बन चुका है। वार्ड 133 से सुधीर शर्मा ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। गड़वाड़ी गांव की सड़कों की हालत भी बदतर है। वार्ड नंबर 11 से दीपक कुमार सोनी ने बताया कि लगभग हर गली-नुक्कड़ पर सड़क टूटी हुई है। मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे और खुली नालियां बनी हैं, जिनमें वाहन फंस जाते हैं और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। गांधी नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 की पार्किंग को लेकर भी शिकायत सामने आई है। वार्ड 136 से टीकराम ने बताया कि यहां तय दरों से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है और यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है। आम जनता ने नगर निगम और संबंधित विभागों से मांग की है कि इन समस्याओं का जल्द स्थायी समाधान किया जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। आप भी कर सकते है पोस्ट अब लोग अपनी बात सीधे दैनिक भास्कर ऐप पर रख रहे हैं। दैनिक भास्कर ऐप के 'सिविक इश्यू' सेक्शन में गली या मोहल्ले की समस्या लिखकर और फोटो लगाकर पोस्ट की जा सकती है। अगर आपने इस सेक्शन में किसी समस्या को लेकर पोस्ट किया और उसका समाधान हो गया है तो आप पोस्ट कर बता सकते हैं कि आपकी समस्या का समाधान हो। यहां क्लिक करें। जयपुर में सिविक इश्यू से जुड़ी ये 10 खबरें भी पढ़िए... 1.जयपुर में सीवर के बदबूदार पानी से लोग परेशान:बीमारियों का खतरा बढ़ रहा; जनता बोली- लंबे समय से समाधान का इंतजार 2.जयपुर में बंदरों और आवारा पशुओं से लोग परेशान:विद्याधर नगर में सीवर लाइन टूटी, वार्डों से लगातार आ रही शिकायतें, समाधान का इंतजार 3.जयपुर में सड़कों पर कीचड़, लोग परेशान:कई वार्डों में सीवर लाइन चोक, जगतपुरा, प्रताप नगर, झोटवाड़ा में शिकायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात 4.जयपुर में सीवर लाइन का पानी घरों के आगे भरा:लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हुआ, शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान 5.जयपुर में स्कूल के पास कचरे के ढेर:बच्चों के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा, शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस 6.जयपुर में इटरनल हॉस्पिटल के पास सड़क टूटी:कचरा और बंद रोड लाइटें, कई वार्डों में हालात बदतर, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई 7.जयपुर में टूटी सड़कें और सीवर बने परेशानी:अंधेरी गलियां और गंदा पानी बना जनता के लिए मुसीबत; दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 8. जयपुर में सरकारी स्कूल के बाहर कचरे का ढेर:बदबू और संक्रमण का बढ़ा खतरा, शिकायतों के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई 9.जयपुर में सड़कें, स्ट्रीट-लाइट और सीवर लाइन की हालत खराब:दैनिक भास्कर पर सिविक इश्यू सेगमेंट पर जनता की शिकायतें 10. जयपुर के मालवीय नगर-सांगानेर में गंदगी-पानी और लाइट की समस्या:दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट में लगातार आ रही शिकायतें, लोग हो रहे परेशान








